प्राचीन शिव हनुमान मंदिर कौलागढ़ में नवरात्रि पर दिव्य उत्सव आयोजित

देहरादून। अपनी संस्कृति अपना मंच के सभी सफल, सुंदर कार्यक्रमों की श्रृंखला में तथा संगठन के प्रति अपनी प्रतिबद्धता का उदाहरण प्रस्तुत करते हुए संगठन का पहला शारदीय नवरात्रि का ये परम पावन दिव्य उत्सव का अत्यंत शांत और सुंदर वातावरण में सदस्यों द्वारा प्राचीन शिव हनुमान मंदिर कौलागढ़ में शुभारंभ किया गया।
जिसमें संस्था के संस्थापक पंडित श्रीनिवास नौटियाल ने अभिजीत मुहूर्त में कलश स्थापना तथा हरियाली बो कर किया। अपने व्यस्ततम दिनचर्या से महिलाओं ने अपना बहुमूल्य समय मां की सेवा, पूजन और कीर्तन में मां को समर्पित किया तथा सम्पूर्ण विश्व के व प्राणि मात्र के कल्याण हेतु और सद्बुद्धि हेतु मां दुर्गा से प्रार्थना की। पूजा नौटियाल, पुष्पा मेहरा, किरण धवन, रेणु बिष्ट, बबीता कौशल, कमला बिष्ट तथा अन्य ने कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *