ऋषिकेश।वन क्षेत्र ऋषिकेश से आवासीय क्षेत्रों में बन्दरों की आमद से राहगीरों और स्थानीय लोगों पर बढ़ रही हमले की घटनाओं का संज्ञान लेते हुए नव नियुक्त वन क्षेत्राधिकारी एन एल डोभाल के निर्देशन में वनविभाग ने बन्दर पकड़ो अभियान चलाया।वन उपक्षेत्राधिकारी राम पाल फाटक ने बताया कि दो दिन में 40 से अधिक बन्दर ऋषिकेश और आसपास क्षेत्र से पकड़े गए हैं।वीरभद्र मन्दिर से भी आधा दर्जन से अधिक बन्दरों कोपकड़ा गया है।पकड़े गए बन्दरों को चिड़िया पुर स्थित रेस्क्यू सेंटर भेजा गया है।गौरतलब है कि ऋषिकेश सहित बीते दिवस रायवाला में स्थानीय निवासी राम प्रसाद जुगलान पर एक उत्तेजित बन्दर ने अचानक हमला कर घायल कर दिया।जिला गंगासुरक्षा समिति के नामित सदस्य विनोद जुगलान ने बताया कि खदरी खड़क माफ में मात्र दो भारी भरकम बन्दरों के आतंक से न केवल स्थानीय दुकानदार परेशान हैं बल्कि ये बन्दर स्कूल आते जाते बच्चों पर भी हमला कर रहे हैं।नालन्दा शिक्षण संस्थान प्रमुख महावीर उपाध्याय ने बताया कि उपद्रवी बन्दरों के आतंक से छात्र परेशान हैं ये अब तक आधा दर्जन बच्चों के बस्ते फाड़कर उनके टिफिन लेकर भाग चुके हैं।रविवार बीते दिवस जब बन्दर पकड़ने वाली टीम यहाँ दुर्गा मन्दिर और विद्यालय के पास पहुँची तो बन्दर भाग खड़े हुए।प्रकृतिप्रेमी विनोद जुगलान का कहना है कि बन्दरों को सड़क पर खाद्य पदार्थ देने के कारण ये आबादी क्षेत्र में रहने के आदी होचुके हैं और अपने प्राकृतिक सुवास जंगलों से लौटकर फिर यहीं आजाते हैं।पकड़े गए बन्दरों को बन्दरबाड़े में रखने की आवश्यकता है।सड़क पर अचानक बन्दरोंद्वारा किये जा रहे हमलों में किसी की जान भी जा सकती है।बन्दर रेस्क्यू टीम में डिप्टी रेंजर दिनेश घिल्डियाल,वन दरोगा स्वयम्बर दत्त कंडवाल, वन दरोगा मनसा राम गौड़, वन बीट अधिकारी राजेश बहुगुणा,अजय कुमार, दीपक कैंतुरा,मनोज कुमार,इब्राहिम,मोहम्मद सईद, नदीम आदि शामिल रहे।वनक्षेत्राधिकारी ने बताया आबादी क्षेत्र में बन्दरों की धड़पकड़ अगले सप्ताह भी लगातार जारी रहेगी।ऋषिकेश के बाद थानों रेंज क्षेत्र की आबादी क्षेत्र में हमलावर बन्दर पकड़े जायँगे।