देहरादून। विश्व कैंसर दिवस पर पुलिस लाइन में शिविर लगाकर पुलिसकर्मी और उनके परिवारजनों का स्वास्थ्य जांच गया। उत्तराखंड पुलिस वाइफ वेलफेयर एसोसिएशन और अध्यक्ष अलकनंदा अशोक कुमार के मार्गदर्शन में संयुक्त सचिव उपवा डॉक्टर गीतिका खंडूरी के प्रयासों से शिविर लगा। जिसमें दून चिकित्सालय से डा. नेहा महाजन (कैंसर सर्जन), डा. ललित मोहन (कैंसर विशेषज्ञ), डॉक्टर अभिषेक (कैंसर विशेषज्ञ), डॉ सौरभ सिंह (जनरल फिजिशियन) ने महिला पुलिस कर्मियों और पुलिस परिवार की महिलाओं को परामर्श देकर जागरूक किया गया। मौके पर मैमोग्राफी भी की गई। शिविर में 57 पुलिस परिवारजनों ने अपना चेकअप करवाया।