देहरादून। ऋषिकेश-बदरीनाथ मोटर मार्ग पर नीर गड्ड के पास एक कार खाई में जा गिरी। इस हादसे में 3 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 3 लोग घायल हो गए। घायलों को उपचार के लिए राजकीय चिकित्सालय ऋषिकेश में भर्ती कराया गया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार यह हादसा शुक्रवार सुबह को हुआ। कार ऋषिकेश की ओर आ रही थी। नीर गुड्डी के पास कार अचानक अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरी। लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। सूूचना पर पुलिस व एसडीआरएफ की टीमें मौके पर पहुंची और खाई में गिरे लोगों को रेस्क्यू कर निकाला। कार में छह लोग सवार थे।