देहरादून। भाजपा के नवनियुक्त प्रदेश महामंत्री खिलेंद्र चैधरी एवं राजेंद्र सिंह बिष्ट ने भाजपा मुख्यालय में अपने कक्ष में पूजन कर विधिवत रूप से कार्यभार ग्रहण किया, इस अवसर पर तीसरे महामंत्री आदित्य कोठारी एवं कार्यालय सचिव कौस्तुभ नंद जोशी, प्रदेश मीडिया प्रभारी मनवीर सिंह चैहान सहित अन्य प्रदेश पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे। इस अवसर पर महामंत्री आदित्य कोठारी ने बताया कि वह 1 सितंबर को 10.30 अपने कार्यालय कक्ष का पूजन कर कार्यभार ग्रहण करेंगे।