ऋषिकेश। हरेला संक्रांति पर अमर उजाला की ओर से आयोजित ‘ मेरा पौधा मेरी शान’कार्यक्रम के तहत अमर उजाला ने पाठकों में पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूकता अभियान चलाया। जिसमें पाठकों को अपने घर आँगन और छत पर उगाए गए पौधों के साथ अपनी तस्वीर भेजनी थी।साथ ही पर्यावरण संरक्षण के लिए स्वरचित स्लोगन नारे प्रेषित करने का अनुग्रह किया गया था। पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूकता लाने के लिए तीर्थ नगरी ऋषिकेश के समाजसेवी पर्यावरण सचेतक विनोद जुगलान ने स्लोगन प्रतियोगिता जीत कर तीर्थ नगरी का नाम रोशन किया।जुगलान को पर्यावरण संरक्षण जागरूकता के लिए अमर उजाला देहरादून की ओर से प्रसिद्ध पर्यावरण विद पद्मश्री, पद्म विभूषण डॉ अनिल प्रकाश जोशी ने प्रशस्ति पत्र एवं पुरुस्कार स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। पर्यावरण संरक्षण जागरूकता के लिए विनोद जुगलान के सम्मानित होने पर अमर उजाला ऋषिकेश सहित विभिन्न सामाजिक संगठनों ने हर्ष व्यक्त किया है।हर्ष व्यक्त करने वालों में नगर निगम ऋषिकेश की महापौर अनिता ममगाईं,सेतु फाउंडेशन की महासचिव सरिता भट्ट,आस फाउंडेशन की प्रमुख हेमलता बहिन,भाषा मंच की जिला संयोजक पुष्पा ध्यानी,रोटरी ऋषिकेश के अध्यक्ष विकास गर्ग,जिला गंगा सुरक्षा समिति के नामित सदस्य सुदामा सिंघल आदि प्रमुख हैं।