एसईएफसीओ पर छठी राष्ट्रीय संगोष्ठी का आयोजन

देहरादून। सीएसआईआर-भारतीय पेट्रोलियम संस्थान में 26-27 अगस्त के दौरान शेपिंग द एनर्जी फ्यूचर चैलेंजेस एंड अपॉर्चुनिटीस (एसईएफसीओ) पर छठी राष्ट्रीय संगोष्ठी का आयोजन किया जा रहा है। डॉ अंजन रे, निदेशक, सीएसआईआर-भापेसं द्वारा 2017 मे आकृत इस संगोष्ठी  को संस्थान मे अध्ययनरत शोधकरता एवं रिसर्च स्कॉलर्स पूरे हर्ष और सदभाव के साथ आयोजित कर रहे है। यह संगोष्ठी वैज्ञानिक चर्चा के लिए एक उत्कृष्ठ मंच प्रदान करती है।
इस वर्ष यह संगोष्ठी 2070 तक भारत मे नेट-जीरो स्वच्छ ऊर्जा की ओर अभिनव कदमष् विषय पर प्रकाश डालेगी। संगोष्ठी के उद्घाटन समारोह मे प्रभा दास, प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी, एचपीसीएल मित्तल एनर्जी लिमिटेड (एचएमईएल) मुख्य अतिथि तथा सुक्ला मिस्त्री, निदेशक (रिफाइनरीज), इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड (आईओसीएल) ने सम्मानित अतिथि तौर पर सहभाग लिया। डॉ. अंजन रे ने परिचयात्मक टिप्पणियों के साथ सभी विशिष्ट अतिथियों और संगोष्ठी मे सहभाग ले रहे सभी प्रतिनिधियों का स्वागत किया। अपने स्वागत भाषण मे सुक्ला मिस्त्री ने पेरिस समझौते के अनुसार लक्ष्यों को पूरा करने के लिए ऊर्जा क्षेत्र में क्रांतिकारी परिवर्तन की आवश्यकता जताई। उन्होने अंतरराष्ट्रीय ऊर्जा एजेंसी का हवाला देते हुये कहा की 2050 तक जीवाश्म ईंधन के उपयोग द्वारा होने वाले उत्सर्जन को नेट-जीरो मे परिवर्तित करने की आवशकता है। उन्होंने कार्बन कैप्चरिंग और भंडारण में ग्रीन हाइड्रोजन के अपेक्षित उपयोग पर भी चर्चा की। प्रभा दास ने अपने संभाषण मे कार्बन कैप्चरिंग को आर्थिक रूप से व्यवहार्य होने और साथ ही इसके उत्पादक उद्देश्य पर बल दिया। उन्होने बिजली आपूर्ति और ईंधन निर्यात के मामले में भारत के विकास की सफलता पर प्रकाश डालते हुए कहा कि इस तरह के क्षेत्रों में किसी अन्य देश मुकाबले हमारे देश ने चमत्कारिक रूप से सफलता हासिल की है।  दो दिन चलने वाली यह संगोष्ठी उद्योगों, शिक्षाविदों, वैज्ञानिकों और प्रौद्योगिकीविदों को वैज्ञानिक सत्रों का एक विशिष्ट स्पेक्ट्रम प्रस्तुत करेगी। इस संगोष्ठी मे विभिन्न राष्ट्रीय संगठनों के 200 से अधिक प्रतिनिधियों ने पंजीकरण कराया है। वैज्ञानिक सत्र के साथ संगोष्ठी मे प्रतिभागीयों द्वारा पोस्टर प्रस्तुतियाँ भी की जाएगी। इस संगोष्ठी के प्रयोजक है आईओसीएल, ईआईएल, बीपीसीएल, ओएनजीसी, जीएआईएल, सीपीसीएल, बीएचईएल, और एसीएस पब्लिकेशन्स साथ ही डीईडबल्यू जौरनल्स इस संगोष्ठी के नॉलेज एवं पब्लिसिटी पार्टनर है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *