आजादी के 75 वर्ष पूर्ण होने पर मनाया अमृत महोत्सव
मेरठ। गढ़वाल सभा मेरठ द्वारा आजादी के 75 वर्ष पूर्ण होने पर अमृत महोत्सव 14 अगस्त रविवार को मनाया गया।इस कार्यक्रम में अमित अग्रवाल विधायक मेरठ केन्ट मुख्य अतिथि , रोहित सिंह सजवाण वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मेरठ विशिष्ट अतिथि एवं आर पी डंडरियाल कार्यक्रम अध्यक्ष के रूप में उपस्थित रहे। ओ पी रतूड़ी अध्यक्ष द्वारा सभी का स्वागत किया। संचालन सुरेंद्र सिंह चौहान ,लक्ष्मी गुसाईं एवं रिषीराज उनियाल द्वारा किया गया। कार्यक्रम का प्रारंभ सरस्वती वंदना एवं स्वागत गान से हुआ।सांस्कृतिक कार्यक्रम में पवनेश गोड संगीत शिक्षक के शिष्यो ने सुन्दर गीत प्रस्तुत किया।ईसापुरम की महिलाऔ द्वारा गढ़वाली पारम्परिक गढवाली गीत से सभी का मन मोह लिया।अमित अग्रवाल विधायक ने कहा कि देश सर्वोपरि है।हमे तिरंगा का मान सम्मान बनाए रखना चाहिए।रोहित सिंह सजवाण पुलिस अधीक्षक ने सभी को कानून व्यवस्था बनाए रखने मे सभी से सहयोग की अपील की।
कार्यक्रम में डॉ अमर सिंह राणा, अशोक गुसाईं, दिवाकर ध्यानी,विक्रम सिंह नेगी,कमल नयन भट्ट, आलम सिंह रावत, दिनेश बहुखंडी ,पीतांबर सुंद्रियाल, दिनेश बहुगुणा, चंद्र सिंह नेगी, गजेन्द्र सिंह नेगी, अजय बुडाकोटी,गंगा प्रसाद उनियाल,दर्शन सिंह रावत, महावीर सिंह रावत, राजेंद्र कण्डारी,विजेंद्र ध्यानी, गंगा सिंह नेगी, डॉ अनिल जखमोला,आर पी नौटियाल,रजनीश कौशल खैर नगर आदि उपस्थित रहे।