देहरादून। उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूडी भूषण ने देवभूमि उत्तराखण्ड के सपूत लक्ष्य सेन को कॉमनवेल्थ गेम्स के बैडमिंटन प्रतिस्पर्धा में अपने बेहतरीन प्रदर्शन से स्वर्ण पदक जीतने पर बधाई व शुभकामनाएं दी हैं। विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि लक्ष्य सेन ने ऐतिहासिक प्रदर्शन से देश के साथ-साथ प्रदेश का नाम भी ऊंचा किया है। उन्होंने कहा कि आज उत्तराखंड के लिए यह गौरव का पल हैद्य उन्होंने कहा की यह वाकई में आने वाले एथलीट के लिए प्रेरणादायक है, आज सभी को लक्ष्य सेन की उपलब्धि पर गर्व है