ऋषिकेश।ग्राम सभा खड़क माफ में लोक कल्याणार्थ आयोजित ग्यारह दिवसीय श्री शिव महा पुराण कथा के शुभारंभ से पूर्व ढोल दमाऊ की थाप पर भव्य कलश यात्रा निकाली गई।कथा संचालक विनोद जुगलान ने बताया कि आठ वर्षों से हर साल होने वाली यह कथा 29 जुलाई से आठ अगस्त तक 3बजे से 6 बजे तक ग्यारह दिन तक चलेगी कथा विश्राम के बाद विशाल भंडारे का आयोजन भी किया जाएगा।कलश यात्रा में युवा कथा व्यास वैष्णवाचार्य पण्डित शिव स्वरूप नौटियाल का ग्रामीणों ने पुष्प वर्षा और माल्यार्पण कर भव्य स्वागत किया।यात्रा में समाज सेवी विकास थपलियाल,समाजसेवी प्रभु दत्त कोठियाल,पूर्व सैनिक जय सिंह चौहान,प्रेमलाल कुलियाल,रोहित,मीना कुलियाल, आरती,शशि भट्ट,आशा भट्ट,अनिता रावत,विजय लक्ष्मी डौंडियाल,संतोषी सिलस्वाल,राजी भण्डारी, पैनुली देवी बोरा,रजनी बलूनी,साँवला देवी,जशोदा नेगी,अनिता पन्त,मंजू पन्त,उर्मिला रावत,सविता बलूनी,कविता नेगी,नीमा रावत,कांता तिवाड़ी,मीरा पुण्डीर आदि प्रमुख रूप से सम्मिलित रहे।