पूरे देश में कोरोना का कहर एक बार फिर से देखने को मिल रहा है। बॉलीवुड में भी कोविड (COVID 19) तेजी से पैर पसार रहा है, और करीब करीब हर दिन सेलेब्स के संक्रमित होने की खबरें सामने आ रही हैं। हाल ही में स्वर कोकिला लता मंगेशकर को कोरोना होने के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया था। वहीं ऋतिक रोशन की एक्स वाइफ सुजैन खान (Sussanne Khan) भी कोरोना की चपेट में आई थीं, वहीं अब ऐसी खबर सामने आई है कि ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) भी कोविड संक्रमित हुए थे, लेकिन अब उनकी रिपोर्ट निगेटिव है।
करीब 3 दिन पहले ही ऋतिक रोशन की एक्स वाइफ सुजैन खान (Ex wife Sussanne Khan) ने खुद के ओमिक्रॉन संक्रमित होने की जानकारी साझा की थी। वहीं अब ई टाइम्स की एक रिपोर्ट के मुताबिक या तो सुजैन के पहले या फिर करीब करीब सुजैन के साथ ही ऋतिक भी कोविड की चपेट में आ गए थे।