ऋषिकेश।पर्यावरण संरक्षण और पर्यावरण के प्रति जनजागरूकता लाने वालों को शहरी विकास एवं वित्तमंत्री डॉ प्रेम चंद अग्रवाल ने वीरभद्र ऋषिकेश बैराज स्थित अपने क्षेत्रीय कार्यालय में शॉल ओढ़ाकर पुष्प गुच्छ भेंटकर सम्मानित किया।उन्होंने कहा कि समाज में अच्छा कार्य करने वालों को सम्मानित करने से उनका मनोबल बढ़ता है साथ ही ऐसा करने से लोगों को अच्छा कार्य करने के लिए प्रेरणा मिलती है।डॉ प्रेमचंद अग्रवाल ने पर्यावरण प्रेमियों द्वारा किये जा रहे प्रयासों की सराहना करते हुए इसे समाजहित के लिए महत्वपूर्ण कार्य बताया।उन्होंने कहा कि हमारे वेद पुराण पीपल और वट वृक्षों के संरक्षण का संदेश देते हैं।हमें अपनी प्रकृति के संरक्षण के लिए प्रयास अपने घर से शुरू करना होगा।उन्होंने कहा कि वैवाहिक कार्यक्रम के अवसर पर दूल्हा दुल्हन द्वारा निश्चित रूप से एक पौधा रोपण के साथ संरक्षण का भी संकल्प लिया जाए तो यह परम्परा भावी पीढ़ी को पर्यावरण संरक्षण का संदेश देगी।इस अवसर पर सम्मान पाने वालों में स्मृतिवन ऋषिकेश के संरक्षक एवं शिक्षा संस्कृति उत्थान न्यास के प्रान्त पर्यावरण प्रमुख पर्यावरणविद विनोद जुगलान,सेतु फाउंडेशन की सचिव सरिता भट्ट,वयोबृद्ध पर्यावरण प्रेमी राम प्रसाद बड़थ्वाल,मैत्री संस्था की अध्यक्ष कुसुम जोशी,पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष शान्ति प्रसाद थपलियाल आदि प्रमुख हैं।आयोजन के पश्चात कार्यालय परिसर में सामूहिक रूप से औषधीय एवं फलदार पौधे रोपित किये गए।मौके पर भाजपा ऋषिकेश मण्डल के अध्यक्ष दिनेश सती,वीरभद्र मण्डल अध्यक्ष अरविन्द चौधरी,कार्यालय प्रभारी पंकज जुगलान,मण्डल महामंत्री सुमित पँवार,छात्र नेता विजय जुगलान,पार्षदशिव कुमार गौतम,मनीष भट्ट,राजेन्द्र जोशी आदि मौजूद रहे।