ऋषिकेश। अठूर भागीरथी स्वयं सहायता समूह के अध्यक्ष एवं जिला गंगा सुरक्षा समिति के नामित सदस्य पर्यावरण विद विनोद जुगलान के नेतृत्व में स्मृतिवन ऋषिकेश सहित राजकीय पॉलिटेक्निक संस्थान खदरी में कई स्थानों पर पौध रोपण का कार्यक्रम आयोजित किया गया। उन्होंने अपने जन संदेश में कहा कि हरेला लोक संस्कृति और पर्यावरण संरक्षण का महा पर्व है।हमें पौध रोपण के साथ पौधों के संरक्षण के ठोस प्रयास करने चाहियें ताकि आने वाली पीढ़ी को शुद्ध प्राण वायु मिल सके।उन्होंने हरेला पर पर्यावरण संरक्षण के लिए नारा दिया-“पौधे लगाकर हर घर हरेला मनाएं,उत्तराखंड को प्रकृति समृद्ध राज्य बनाएँ।” इस अवसर पर क्षेत्र पँचायत खड़क माफ श्रीकान्त रतूड़ी,दीपक ध्यानी, मनीष रावत,अमृतम जुगलान सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित रहे।स्मृतिवन में ऋषिकेश नगर निगम पार्षद बीरेंद्र रमोला ने अपनी माताजी की स्मृति में पौधरोपण किया पौध रोपण में वन कर्मियों ने सहयोग किया।पौध रोपण के बाद सुरक्षा के लिए ट्री गार्ड लगाए गए।