विकासनगर। पछुवादून में पिछले दो दिनों से हो रही बारिश से मौसम सुहावना बना हुआ है। तापमान में गिरावट आने से लोगों को उमस भरी गर्मी से राहत मिली है। धान की रोपाई की तैयारी कर रहे किसानों के लिए भी बारिश मुफीद साबित होने वाली है। इससे किसानों के चेहरे भी खिल उठे हैं। वहीं, दूसरी ओर गुरुवार को चकराता में भी बारिश होने से जून माह में लोगों को सर्दी का अहसास होने लगा है।
पिछले दो दिन से पछुवादून में देर रात्रि और सुबह के समय झमाझम बारिश हो रही है। अभी तक जहां लोग भीषण गर्मी और लू से परेशान थे, वहीं झमाझम बारिश होने से गर्मी से निजात मिली है। गुरुवार को विकासनगर का अधिकतम तापमान 26 डिग्री दर्ज किया गया। हालांकि ग्रामीण क्षेत्रों में कई जगहों पर जल भराव की स्थिति पैदा हो गई, लेकिन बारिश बंद होते ही हालात सामान्य हो गए। किसानों ने बारिश को फसलों के लिए लाभदायक बताया। खासकर गन्ना और धान की रोपाई से पहले बारिश से जमीन में पर्याप्त नमी मिल गई। दूसरी ओर चकराता में भी पिछले तीन दिन से छाए घने कोहरे के बाद गुरुवार को झमाझम बारिश हुई। बारिश के चलते तापमान गिरकर 18 डिग्री दर्ज किया गया। तापमान में गिरावट आने से सर्दी का अहसास होने लगा है। चकराता में बुधवार देर रात से ही बारिश शुरू हो गई, जो गुरुवार को भी रुक रुक होती रही। दिन भर हो रही बारिश के चलते बाजारों में भी चहल पहल बहुत कम रही। चकराता घूमने आए पर्यटक भी ठंड के चलते होटलों में ही रहे।