विकासनगर। पूर्व सैनिक वेलफेयर एसोसिएशन (पीबीओआर) विकासनगर ने अग्निपथ योजना के लिए मुख्यमंत्री की ओर से मांगे गए सुझावों की कड़ी में सोमवार को तहसील प्रशासन के माध्यम से अपने सुझाव भेजे। पूर्व सैनिकों ने उनके दिए गए सुझावों को रक्षा मंत्रालय तक भेजने की गुजारिश प्रदेश सरकार से की है।
पीबीओआर के प्रतिनिधि सेवानिवृत्त हवलदार सुरेश नौटियाल ने कहा कि केंद्र सरकार की योजना युवाओं के साथ ही देश की सुरक्षा के लिए उपयोगी है। नए जोश और उमंग के साथ युवा भारतीय सेना में शामिल होंगे। चार साल की सेवा के बाद सेवानिवृत्त होने पर वह समाज में भी सेना में मिले अनुशासन का पालन करते हुए खुद के भविष्य के साथ ही समाज के भविष्य को संवारने के लिए नई ऊर्जा के साथ जुट जाएंगे। कहा कि अग्निपथ योजना का सेना पर दूरगामी सकारात्मक प्रभाव पड़ेगा। सेना के बजट में बचत होगी, जिसका उपयोग भारतीय सेना को विश्व की सर्वश्रेष्ठ सेना बनाने में किया जाएगा। सेना को नए हथियार और अत्याधुनिक उपकरण खरीदने के लिए पर्याप्त बजट मिल सकेगा। उन्होंने कहा कि युवा केंद्र सरकार की अग्निपथ योजना का विरोध नहीं कर रहे हैं। कुछ लोग विरोध को हवा देने की कोशिश कर रहे हैं। युवाओं में चार साल तक सेना में सेवा देने को लेकर उत्साह है। सेवानिवृत्ति पर भारत सरकार युवाओं को सम्मानजनक राशि के साथ अन्य सुविधाएं भी दे रही है। इसमें केंद्र और राज्य सरकार की सेवाओं में आरक्षण भी शामिल है। उन्होंने कहा कि यह योजना भारतीय सेना और भारत के युवाओं के लिए उपयोगी साबित होगी। ज्ञापन सौंपने वालों में भूपेंद्र डोगरा, जोगिंद्र चैहान, मोहर सिंह चैहान, सुरेंद्र बिष्ट, चंदन सिंह सजवाण, महेंद्र सिंह नेगी, राकेश गुलेरिया, कृपाल सिंह, आनंद सिंह, कुलवंत राय, हाकम सिंह, रविंद्र ठाकुर, सुदेश चंदेल, अभय चंदेल, अजीत सिंह, कुलदीप सिंह आदि शामिल रहे।