नई दिल्ली। गढ़वाल हितैषिणी सभा ने अपने शताब्दी वर्ष समारोह के क्रम में निर्जला एकादशी के शुभ अवसर पर जगत जननी मां धारी देवी एवं नागराजा की दिव्य डोली दर्शन का दो दिवसीय कार्यक्रम आयोजित किया। श्री लक्ष्मी नारायण मंदिर नई दिल्ली के प्रांगण में गढ़वाल हितैषिणी सभा द्वारा भव्य रूप से किया गया जिसमे दिल्ली के समीपवर्ती राज्यों से लगभग 1000 श्रद्धालुओं ने प्रतिभाग किया। तत्पश्चात श्री लक्ष्मी नारायण मंदिर शोभा यात्रा गढ़वाल भवन , पंचकुइयां रोड ,वीर चंद्र सिंह गढ़वाली चौक,नई दिल्ली पहुंची जहां भक्तों व श्रद्धालुओं में अपार श्रद्धा एवं उत्साह दिखाई दिया।गढ़वाल की गढ़वाल की समृद्ध संस्कृति एवं धार्मिक मान्यताओं से सराबोर जनसैलाब ने मां भगवती के भंडारण का भरपूर आनंद लिया। द्वितीय दिवस 12 जून को गढ़वाल समाज के सैकड़ों श्रद्धालुओं को भक्तों ने विश्व कल्याण के साथ-साथ समस्त समाज की समृद्धि एवं शांति के लिए विद्वान आचार्यों द्वारा यज किया गया। इस अवसर पर स्वामीनारायण मंदिर अक्षरधाम कोमा दिल्ली के संतों ने भी मां धारी देवी की पूजा अर्चना कर संपूर्ण मानव कल्याण के उत्थान हेतु प्रार्थना की। इस अवसर पर गढ़वाल हितेषी सभा दिल्ली द्वारा वीर चंद्र सिंह गढ़वाली चौक पंचकुइयां रोड नई दिल्ली पर 11 जून को छबील लगाकर हजारों लोगों को उत्तराखंड के सुप्रसिद्ध बुरांश के फूलों का रस का शर्बत पिलाया गया।