मेरठ/उत्तराखण्ड। उत्तराखंड की सुप्रसिद्ध माॅ धारी देवी डोली यात्रा श्रीनगर गढ़वाल से हरिद्वार होते हुए कंकरखेड़ा क्षेत्र मेरठ में पहुंची । मां धारी देवी डोली यात्रा का स्वागत टोल प्लाजा पर किया । केदारेश्वर मंदिर बद्रीशपुरम में डोली यात्रा पहुंची। भक्तजनों ने मां धारी देवी के दर्शन किए। पंडित श्रीयुक्त सुंद्रियाल जी ने बद्रीश पुरम मंदिर के आयोजक एवं भक्तजनों का आभार व्यक्त किया। पं0 सुन्दरियाल जी ने ओ पी रतूडी, दिवाकर ध्यानी, चक्रधर मनोडी, अजय बुडा कोठी, गजेंद्र नेगी, विजेंद्र ध्यानी , सुरेंद्र चौहान, ऋषि राज उनियाल, वी एम नौटियाल को मां धारी देवी डोली यात्रा का प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया ।
मां धारी देवी की डोली यात्रा भगवती मंदिर कासिमपुर पहुंची। जहां यशवंत सिंह नेगी, विजेंद्र पटवाल ,कैप्टन विजेंद्र गोसाई, सावित्री बलूनी आदि ने माॅ धारी देवी डोली यात्रा का स्वागत किया। इस अवसर पर मंदिर समिति द्वारा प्रसाद एवं मीठा सादा पानी वितरण भी किया।