कर्मचारी राज्य बीमा निगम द्वारा अंतराष्ट्रीय योग दिवस पखवाड़े का शानदार आगाज
क्षेत्रीय कार्यालय, कर्मचारी राज्य बीमा निगम, देहरादून में अंतराष्ट्रीय योग | दिवस के उपलक्ष में 7 जून से 21 जून तक योग पखवाडे का आयोजन किया जा रहा है।
योग पखवाडे के कार्यक्रम के अनुसार दिनांक 7 जून को श्रम एवं रोजगार, पर्यावरण , वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री भूपेन्द्र यादव द्वारा योग पखवाड़े का शुभारंभ क.रा.बी.नि. अस्पताल, बसईदारापुर में किया गया। क्षेत्रीय कार्यालय, कर्मचारी राज्य बीमा निगम, उत्तराखण्ड के समस्त अधिकारियों एवं कर्मचारियों द्वारा इस कार्यक्रम में मुख्यालय द्वारा दिए गए यू ट्यूब लिंक के माध्यम से शिरकत की गयी एवं कार्यक्रम में किए गए योगासनों का अभ्यास किया गया।
क्षेत्रीय कार्यालय, कर्मचारी राज्य बीमा निगम, उत्तराखण्ड के प्रागंण में योग प्रशिक्षक हिमांशु शर्मा जी के मार्गनिर्देशन में इस कार्यालय के सभी अधिकारियों एवं 30 से अधिक कर्मचारियों को योगाभ्यास कराया गया। कार्यक्रम के दौरान श्री राकेश कुमार, उप-निदेशक (प्रभारी), डॉ० अमित कुमार सक्सेना, राज्य चिकित्सा अधिकारी, डॉ० श्यामवीर सिंह, चिकित्सा सतर्कता अधिकारी, श्री विजय बोकोलिया, श्री बिपिन कुमार, राकेश रोशन, राजेश जोशी, उप-निदेशक, डॉ० अनुजा नाबियाल, चिकित्सा निर्देशी एवं डॉ० तनुजा नाबियाल भी शामिल रहे।