चंपावत उपचुनावः निगाली बूथ में सबसे कम 56 मतदाता डालेंगे वोट

चंपावत। दूरस्थ निगाली बूथ में सबसे कम 56 मतदाता वोट डालेंगे। जबकि सबसे अधिक 1234 मतदाता कुलेठी बूथ में पंजीकृत हैं। वैसे चम्पावत विधान सभा में कुल 96213 मतदाता चार प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला करेंगे।

चम्पावत उप चुनाव को लेकर प्रशासनिक तैयारी जोरों पर हैं। सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी नैन सिंह मेहरा ने बताया कि चम्पावत विधान सभा में कुल 151 बूथ हैं। इनमें 96213 मतदाता पंजीकृत हैं। ये सभी मतदाता आने वाली 31 मई को उप चुनाव में भाग्य आजमा रहे चार प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला करेंगे। वोटों के नजरिए से विधान सभा में सबसे छोटा बूथ निगाली है। इस बूथ में 28-28 महिला व पुरुषों को मिला कर कुल 56 मतदाता दर्ज हैं। इसके अलावा चम्पावत विधानसभा के कुलेठी बूथ में सबसे अधिक 1234 मतदाता दर्ज हैं। इनमें 615 पुरुष और 619 महिला मतदाता दर्ज हैं। इसके बाद सबसे अधिक मतदाता टनकपुर के मनिहारगोठ बूथ में पंजीकृत हैं। यहां 603 पुरुष और 593 महिला समेत कुल 1196 मतदाता हैं। इसके अलावा नायकखेड़ा में 1166, गुदमी कक्ष एक में 1162, खर्ककार्की कक्ष एक में 1159, चम्पावत कक्ष एक में 1120, उचौलीगोठ में 1117 और चम्पावत केंद्रीय विद्यालय कक्ष दो में 1103 मतदाता दर्ज है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *