देहरादून। रायवाला के एक कॉम्प्लेक्स की पहली मंजिल पर एक कंप्यूटर की दुकान में आग लग गई। आग लगने से दुकान में रखा सामान जल गया।
रायवाला निवासी मोहम्मद रॉव इरशाद की हनुमान चौक के समीप एक कॉम्प्लेक्स की पहली मंजिल पर एक कंप्यूटर की दुकान है। गुरुवार सुबह करीब 8 बजे इरशाद अपनी दुकान से बाहर किसी काम से गए थे। थोड़ी ही देर में पड़ोसी दुकानदार अब्दुल्ला का फोन आया कि उनकी दुकान में आग लग गई है। इरशाद तुरंत वापस दुकान तक पहुंचे। इससे पहले कई लोग दुकान में आग बुझाने का प्रयास कर रहे थे। थोड़ी ही देर में आग पर काबू पा लिया गया। लेकिन तब तक दुकान में रखे कम्प्यूटर, लैपटॉप, प्रिंटर व एसी आदि समान जल गया था। इरशाद ने बताया कि शॉर्ट सर्किट से आग लगने का अंदेशा है। आग से एक प्रिंटर, दो कम्प्यूटर, दो लैपटॉप, एक कैमरा व एसी जलकर नष्ट हो गए। थानाध्यक्ष भुवनचंद्र पुजारी ने बताया कि सूचना के तुरंत बाद चीता पुलिस मौके पर गई। लेकिन तब तक लोगों ने आग बुझा दी थी। संभावना है कि शार्ट सर्किट से आग लगी हो। अभी जांच की जा रही है। जिस दुकान में आग लगी उस कॉम्प्लेक्स को इंडेन के गैस गोदाम के पास बनाया गया है। यदि आग पर जल्दी काबू नहीं पाया गया होता तो बड़ा हादसा हो सकता था। गोदाम में सैकड़ों की संख्या में गैस सिलेंडर पड़े हुए थे।