दुनियाभर के तमाम देशों से कोरोना के कई ऐसे मामले जब लोगों को पहले अंदाजा नहीं लगा और अचानक से लॉकडाउन लग गया। इस दौरान लोगों को काफी मशक्कत भी करनी पड़ी, कई बार तो लॉकडाउन के दौरान मजेदार मामले भी सामने आए। ऐसा ही एक मामला हाल ही में चीन से सामने आया है जब एक महिला एक अनजान शख्स के साथ डेट पर गई हुई थी और उसी दौरान वहां लॉकडाउन लग गया।
यह घटना चीन के झेंगझौ शहर से सामने आई है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, महिला का नाम वांग है। इस महिला ने खुद सोशल मीडिया स्पेस पर इस घटना के बार में बताया है और पूरी कहानी बयां की है। उसने बताया कि वह डेट पर पहुंची थी और यात्रा करके दूसरी जगह पर पहुंची थी लेकिन ठीक इसी दौरान उस शहर में लॉकडाउन लागू कर दिया गया।