डीएम ने कहा मतदान दिवस पर अपने मताधिकार का प्रयोग करे मीडिया प्रतिनिधि

1 min read

देहरादून दिनांक । जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी 01 टिहरी गढवाल संसदीय निर्वाचन क्षेत्र श्रीमती सोनिका ने ऋषिपर्णा सभागार कलेक्ट्रेट में लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 को निर्विघ्न, एवं शांतिपूर्वक ढंग से सम्पन्न कराए जाने तथा इस निमित जिला प्रशासन द्वारा की गई तैयारियों एवं व्यवस्थाओं के सम्बन्ध में मीडिया प्रतिनिधियों के साथ बैठक करते जानकारियों को साझा किया।
जिलाधिकारी ने समस्त मीडिया प्रतिनिधियों से अनुरोध किया कि वे अपनी व्यस्ततम दिनचर्या में मतदान के लिए अवश्य समय निकालते हुए अपने मतदाधिकार का प्रयोग करें। उन्होंने मीडिया कर्मियों से अपना एवं अपने परिजनों के नाम वोटर लिस्ट में अवश्य देखने का अनुरोध किया कि यदि किसी का नाम वोटर लिस्ट में नही जुड़ा है तो वे अपना नाम वोटर लिस्ट में दर्ज करवा लें। उन्होंने मीडिया के माध्यम से सभी वर्गों युवाओं, महिलाओं, बुजुर्गों, दिव्यांगजनों, ट्रांस्जेंडर से अपना नाम वोटर लिस्ट में जुड़वाने की अपील की। उन्होंने सभी नागरिकों से अपना नाम मतदाता सूची में दर्ज कराने का अनुरोध करते हुए मतदान दिवस पर अपने मताधिकार का प्रयोग करने की अपील की गई।
जनपद में 01 जनवरी 2024 की अर्हता तिथि के आधार पर आज तक  ई-रोल अपडेशन कार्यों तक जनपद में 1549344 सामान्य मतदाता हैं, जिनमें पुरूष 805291, महिला 743977, थर्ड जैण्डर 76 है। दिव्यांग मतदाता 11480 एवं 80 वर्ष से अधिक आयुवर्ग के 29417 मतदाता है। जनपद देहरादून की 10 विधानसभाओं  में 9825 सर्विस मतदाता है।
टिहरी गढवाल संसदीय क्षेत्र अन्तर्गत जनपद उत्तरकाशी की 03 विधानसभा 01-पुरोला (अ.जा), 02-यमुनोत्री, 03-गंगोत्री, जनपद टिहरी से 09-घनसाली (अ.जा), 12- प्रतापनगर, 13-टिहरी, 14-धनौल्टी, जनपद देहरादून की 15-चकराता (अ.ज.जा), 16-विकासनगर, 17-सहसपुर, 19-रायपुर, 20-राजपुर रोड (अ.जा), 21- देहरादून कैन्ट, 22-मसूरी विधानसभाएं सम्मिलित है।
टिहरी गढवाल संसदीय  निर्वाचन क्षेत्र अन्तर्गत 14 विधानसभाओं में आज की तिथि तक 1572283 सामान्य मतदाता हैं, जिनमें पुरूष 813020, महिला 759211, थर्ड जेंडर 62, मतदाता हैं। दिव्यांग मतदाता 16326, 80 वर्ष से  अधिक आयु के  31724 मतदाता हैं।  मतदात स्थल 2462, मतदान केन्द्र 1956 हैं।
जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया कि पोलिंग स्टेशन पर भारत निर्वाचन आयोग की गाईडलाईन के अनुरूप मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराई जा रही हैं तथा  आईडल बूथ भी बनाए जा रहे है। जिला प्रशासन द्वारा मतदान प्रतिशत् बढाने के लिए निरंतर स्वीप के तहत् गतिविधि आयोजित की जा रही हैं, डोर-टू-डोर कैम्पन, मतदाता जागरूकता वैन, नुक्कड़ नाटक, मतदाता शपथ के साथ ही विभिन्न वर्गों, युवा, महिला, पुरूष, दिव्यांग, ट्रांस जैंडर, 80 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के मतदाताओं मतदान के लिए प्रेरित किया जा रहा है।
इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी प्रशासन जयभारत सिंह, सहायक निदेशक सूचना बी.सी नेगी, सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी पी.सी त्रिपाठी सहित प्रिंट, इलैक्ट्रानिक, एवं सोशल मीडिया प्रतिनिधि, पत्रकारगण उपस्थित रहे।

Copyright, Shikher Sandesh 2023 (Designed & Develope by Manish Naithani 9084358715) © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.