नैनीताल। पूर्वाेत्तर रेलवे इज्जतनगर मंडल ने टनकपुर से चलने वाली चार रेलगाड़ियों के निरस्तीकरण के आदेश जारी किए हैं। ट्रेनों के निरस्त होने का कारण शार्ट टर्मिनेशन का आगे बढ़ाया जाना है। पूर्वाेत्तर रेलवे के जनसंपर्क अधिकारी राजेंद्र सिंह ने बताया कि रेलवे ने 11 से 30 अप्रैल तक चलने वाली शार्ट टर्मिनेशन और शार्ट ओरिजिनेशन रेल गाड़ियां निरस्त की हैं।
बताया है कि चोपन स्टेशन पर नॉन इंटरलॉक का कार्य किया जा रहा है। इसके लिए शार्ट टर्मिनेशन को और आगे बढ़ाया गया है। शार्ट टर्मिनेशन टनकपुर से 11-30 अप्रैल तक चलने वाली टनकपुर-सिगरौंली एक्सप्रेस चोपन स्टेशन पर शार्ट टर्मिनेट होगी। यह रेलगाड़ी चोपन से सिंगरौंली के मध्य निरस्त रहेगी। वहीं दूसरी शार्ट टर्मिनेशन टनकपुर से 12-30 अप्रैल तक चलने वाली टनकपुर-शक्तिनगर एक्सप्रेस चोपन स्टेशन पर शार्ट टर्मिनेट के कारण चोपन से शक्तिनगर के मध्य निरस्त रहेगी। शार्ट ओरिजिनेशन सिंगरौली से 12-30 अप्रैल तक चलने वाली सिगरौंली-टनकपुर एक्सप्रेस चोपन-सिगरौंली के मध्य निरस्त रहेगी। साथ ही शार्ट ओरिजिनेशन शक्तिनगर से 11-1 मई तक चलने वाली शक्तिनगर-टनकपुर चोपन से शक्तिनगर के मध्य निरस्त रहेगी।