विकासनगर। जूनियर हाईस्कूल शिक्षक संघ की नव निर्वाचित कार्यकारिणी की पहली बैठक गुरुवार को राजकीय कन्या जूनियर हाईस्कूल हरबर्टपुर में संपन्न हुई। बैठक में शिक्षकों और विद्यालयों से संबंधित कई मसलों पर चर्चा की गई।
संघ की जिलाध्यक्ष दुर्गा चौहान ने कहा कि शिक्षकों को सर्विस बुक और जीपीएफ बुक निश्चित समय अंतराल पर दिखाई जानी चाहिए। जिससे शिक्षकों को अपने सेवा काल के दौरान लिए अवकाश, मेडिकल समेत अन्य जानकारी मिलती रहे। इसके साथ ही लंबित एरियर और चिकित्सा प्रतिपूर्ति समेत अन्य देयकों का भुगतान समय पर नहीं होने के लिए उन्होंने विभागीय कार्यालय की लापरवाही पर असंतोष जताया। साथ ही इस संबंध में उप शिक्षाधिकारी से वार्ता करने की बात कही। पूर्व जिलाध्यक्ष अनंत सोलंकी ने कहा कि कोविड संक्रमण के चलते दो साल से विद्यालयों में शिक्षा व्यवस्था पटरी से उतरी हुई है। ऐसे में अब नया शिक्षा सत्र शुरू होने पर पिछले दो सत्र में हुए शिक्षण के नुकसान की भरपाई करना प्रत्येक शिक्षक का दायित्व है। उन्होंने कहा कि वर्तमान शिक्षा सत्र में पिछली कक्षाओं के पाठ्यक्रम को भी पूरा कराया जाना चाहिए, जिससे कि प्रत्येक छात्र को विषय का प्रारंभिक ज्ञान मिल सके। इसके साथ ही दो साल से कक्षाओं से दूर रहे छात्र-छात्राओं में पठन पाठन की ब्लैक बोर्ड पद्धति के प्रति रुचि पैदा की जानी जरूरी है। पूर्व ब्लॉक अध्यक्ष सुरेश नौटियाल ने अपने दो कार्यकाल के अनुभव साझा करते हुए नई कार्यकारिणी को सभी शिक्षकों और छात्रों के हित में मिलजुल कर काम करने की सलाह दी। इस दौरान संघ के जिलाध्यक्ष सूरज मंद्रवाल, पूर्व प्रांतीय उपाध्यक्ष अतुल शर्मा, ब्लॉक कोषाध्यक्ष मौ. मुजम्मिल हयात, वरिष्ठ उपाध्यक्ष अजय सैनी, संयुक्त मंत्री सुषमा शर्मा, सरिता बिंजोला, विजय पाल, प्रातप सिंह, दीपा सेमवाल, राजकुमारी रावत, मोहिनी तोमर, सुदेश कुमार गुप्ता, आनंद, कुशलमणि, संतराम जिनाटा, बासुदेव रावत, रणवीर तोमर, इंद्र सिंह, नरेश चौधरी, भंगा सिंह पाल आदि मौजूद रहे।