देहरादून। विधानसभा चुनाव में जीत दर्ज करने के बाद पहली बार क्षेत्र में पहुंचे लैंसडौन विधायक दिलीप रावत ने कहा कि मतदाताओं के आशीर्वाद और कार्यकर्त्ताओं की मेहनत से तीसरी बार विधायक बनने पर क्षेत्र की सेवा का मौका मिला है। उन्होंने कहा कि अपने क्षेत्र के विकास और जन समस्याओं के समाधान के लिए निरंतर कार्य करने के लिए प्रतिबद्ध हूं।
जड़ाऊखांद में व्यापार मंडल व स्थानीय कार्यकर्ताओं द्वारा आयोजित एक सभा को संबोधित करते हुए विधायक दिलीप रावत ने कहा कि जनता ने अपना आशीर्वाद दे दिया है। अब मेरा दायित्व है कि मैं अपने क्षेत्र के लोगों की समस्याओं के समाधान व क्षेत्र के विकास के लिए हरसंभव प्रयास करूं। क्षेत्र भ्रमण के दूसरे दिन रविवार को धुमाकोट से जड़ाऊखांद पहुंचे विधायक दिलीप रावत का क्षेत्र के लोगों ने ढोल नगाड़ों और फूल मालाओं से स्वागत किया। सत्यपाल सिंह रावत के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने विधायक का स्वागत करते हुए उन्हें एक ज्ञापन भी सौंपा। ज्ञापन में क्षेत्र की विभिन्न समस्याओं के समाधान की मांग की गई। जड़ाऊखांद मजेड़ाबैंड मोटरमार्ग के मध्य आठ किमी भाग कोचियार से किनाथ मल्ला तक पीएमजीएसवाई के तहत स्वीकृत कर सुधारीकरण और डामरीकरण करने की मांग, क्षेत्र में सेंट्रल स्कूल खोलने, यातायात सेवा से वंचित गांवों को सड़क सुविधा से जोड़ने, पेयजल आपूर्ति सुलभ कराने के लिए जल संस्थान में रिक्त पदों पर फीटरों की नियुक्ति कराने आदि के साथ ही गांवों में स्वरोजगार, खेती-बाड़ी, पशुपालन आदि को प्रोत्साहित करने के लिए विभिन्न सरकारी योजनाओं को संचालित करने, कृषि भूमि व आवासीय इलाकों में फैल चुके चीड़ के पेड़ों के निस्तारण, जंगली जानवरों द्वारा खेती-बाड़ी के नुकसान को बचाने के लिए विशेष कार्ययोजना बनाने की भी मांग की गई। कार्यक्रम में मंडल अध्यक्ष सुरेंद्र प्रताप, कनिष्ठ उपप्रमुख रेखा देवी, वरिष्ठ कार्यकर्ता संजय गौड़, एमडी रावत, सुनील चौहान, मुन्नी ध्यानी, मनोज खर्कवाल, किरन नौगाईं, बचन सिंह, चमन सिंह, योगेश नौगाईं, कपिल बिष्ट, महीपाल सिंह, भूपेंद्र सिंह, नरेंद्र सिंह, संजयसिंह, अनिल सिंह, धनसिंह, संजय बिष्ट, मोहन ध्यानी सहित बड़ी संख्या में संगलिया, कोचियार, जमणधार, देवलाड, पतगांव, कसाना आदि गांवों के कार्यकर्ता, महिलाएं युवक मौजूद रहे। इसके बाद उन्होंने जड़ाऊखांद के बाद अदालीखाल, डुंगरी, खिरेरीखाल, सल्डमहादेव, शंकरपुर में में जनसंपर्क कर मतदाताओं, कार्यकर्त्ताओं का आभार जताया।