दिल्ली। विश्व रंगमंच दिवस के अवसर पर अभिव्यक्ति कार्यशाल द्वारा लोधी रोड़ इंडिया इस्लामिक सेन्टर में चारू त्वारी द्वारा लिखित व मनोज चंदोला द्वारा निर्देशित नाटक “एक चाणक्य ऐसा भी ” का मंचन किया वहीं पर्वतीय कल्याण समिति मन्डावली ने अपने पचास वर्ष पूरे करने पर भव्य उत्तराखण्डी सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया। इस अवसर पर समाज के गणमान्य लोग बड़ी संख्या में उपस्थित थे।
गढ़वाल हितैषिणी सभा ने समाज के प्रति अपनी प्रतिबद्धता निभाते हुऐ दोनों कार्यक्रमों में सिरकत की, सभा की ओर अध्यक्ष श्री अजयसिंह बिष्ट, सचिव श्री दीपक द्विवेदी, खेल सचिव श्री भगवान सिंह नेगी, कार्यकारिणी सदस्य श्रीमती यशोदा घिल्डियाल जी, श्री रूप चन्द बरोली, श्री बलबीर सिंह रावत एवं श्री विकास चमोली उक्त कार्यक्रमों में शामिल हुऐ।