75वां गणतंत्र दिवस शुक्रवार को जनपद टिहरी में धूमधाम एवं हर्षाे उल्लास के साथ मनाया गया’’

1 min read

जनपद मुख्यालय में कैबिनेट मंत्री प्रेम चन्द अग्रवाल ने किया मुख्य अतिथि के रूप में प्रतिभाग

नई टिहरी। गणतंत्र दिवस के अवसर पर प्रताप नगर इंटर कॉलेेज बौराड़ी नई टिहरी में प्रदेश के वित्त, शहरी विकास एवं आवास, विधायी एवं संसदीय कार्य, पुनर्गठन एवं जनगणना मंत्री प्रेम चन्द अग्रवाल द्वारा झण्डारोहण किया गया। इस अवसर पर प्रभारी मंत्री श्री अग्रवाल, जिलाधिकारी मयूर दीक्षित एवं प्रभारी वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जे.आर. जोशी द्वारा संयुक्त रूप से परेड का निरीक्षण किया गया। इस मौके पर प्रभारी मंत्री श्री अग्रवाल द्वारा सभी उपस्थितों को संविधान में उल्लिखित भारतीय गणतंत्र का संकल्प दिलाया गया। साथ ही झांकियों में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले विभागों एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम में प्रतिभाग करने वाले छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया गया।

इस अवसर पर उत्तराखण्ड पुलिस, होमगार्ड, पीआरडी, महिला फॉयर टोली द्वारा परेड में भाग लिया गया। कृषि, बाल विकास, एसडीआरएफ, पशु विभाग, उरेडा, चिकित्सा स्वास्थ्य, मत्स्य, उद्यान, डेरी विभाग द्वारा शानदार झांकियों का प्रदर्शन किया गया। स्कूली बच्चों द्वारा देशभक्ति से संबंधित विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किये गये तथा पुलिस विभाग द्वारा आत्म सुरक्षा के तरीके बताये गये।

इस मौके पर जनपद प्रभारी मंत्री श्री प्रेम चन्द अग्रवाल ने सभी ज्ञात-अज्ञात वीर सैनिकों को नमन करते हुए श्रद्धांजलि दी गई। देश की सीमा रक्षा में तैनात वीर सैनिकों एवं अपने प्राणों की शहादत देने वाले शहीदों के बलिदान के कारण ही आज हम अमृतकाल में धूमधाम से यह उत्साव मना रहे हैं। उन्होंने संविधान निर्माताओं को नमन करते हुए कहा कि उनके योगदान के कारण ही हमारे देश का सर्वाेच्च लिखित संविधान बना, जो आज भी तर्कसंगत है। कहा कि हम सब की जिम्मेदारी है, उसे और मजबूत करने की और उनके सपनो को आत्मसत करने की। धर्म, जाति, लिंग, भेद आदि से ऊपर उठाकर कार्य करते हुए भारत के विकास में अपनी जिम्मेदारी निभानी होगी। उन्होंने कहा कि गणतंत्र दिवस के अवसर पर आज दिल्ली में उत्तराखण्ड की झांकी भी प्रतिभाग कर रही है। गत वर्ष उत्तराखण्ड की झांकी प्रथम स्थान पर रही, जो बहुत ही गर्व का विषय है। कहा कि हमारा तिरंगा हमारी आन, बान और शान है, वीर सैनिक सीमाओं पर तैनात रहकर इसकी शान के लिए अपने प्राण तक न्यौछावर कर देते हैं। कहा कि उत्तराखण्ड की भूमि देवभूमि के साथ ही वीरों की भूमि भी है। उन्होंने कहा कि यशस्वी मा. प्रधानमंत्री जी उत्तराखण्ड के प्रति विशेष लगावा है और इसे आगे बढाने में प्रयासरत हैं। उन्होंने सिलक्यारा टनल में फंसे मजदूरों को निकालने के लिए बहुत सहायत की, जिसके चलते 42 जिन्दगियां सुरक्षित बाहर निकाल सके। मा. प्रधानमंत्री जी ने कहा कि आने वाली सदी का तीसरा दशक उत्तराखण्ड का होगा और इसलिए हम सब की जिम्मेदारी बढ़ जाती है। उन्होंने कहा कि बहुत जल्द यूसीसी लागू हो जायेगा। उन्होंने की अयोध्या में श्रीराम लला की प्राण प्रतिष्ठा दिवस 22 जनवरी को भी हर साल धूमधाम के साथ मनाया जाय। तत्पश्चात् प्रभारी मंत्री द्वारा जिला कारागार का निरीक्षण किया गया।

इस मौके पर जिलाधिकारी ने सभी को गणतंत्र दिवस की बधाई देते हुए कहा कि मा. मंत्री जी द्वारा दिये गये निर्देशों का अनुपालन किया जायेगा। उन्होंने सभी अधिकारी/कर्मचारियों को कर्त्तव्य निष्ठा से अपने दायित्वों का निर्वाहन करने को कहा। अन्त में उनके द्वारा धन्यवाद ज्ञापित किया गया।

इस मौके पर सीडीओ मनीष कुमार, जिलाध्यक्ष भाजपा राजेश नौटियाल, जिलाध्यक्ष अखिल भारतीय कांग्रेस पार्टी राकेश राणा, ब्लॉक प्रमुख जाखणीधार सुनीता देवी, महिला जिला कांग्रेस अध्यक्ष आशा रावत, एडीएम के.के. मिश्रा, डीडीओ सुनील कुमार सहित अन्य गणमान्य विनोद रतूड़ी, खेम सिंह चौहान, उदय रावत, विजय कठैत, गोपीराम चमोली सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति, अधिकारी/कर्मचारी, पुलिस, पीआरडी, होमगार्ड्स के जवान, एनसीसी कैडिट, मीडिया बन्धु, छात्र-छात्राएं एवं जनसमूह मौजूद रहे।

Copyright, Shikher Sandesh 2023 (Designed & Develope by Manish Naithani 9084358715) © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.