देहरादून। करनपुर चौकी पुलिस ने 10 ग्राम अवैध स्मैक के साथ दो आरोपी गिरफ्तार किए हैं। करनपुर चौकी इंचार्ज नवनीत भंडारी ने बताया कि बीती देर रात ईसी रोड पर चेकिंग के दौरान दो संदिग्धों की तलाशी ली तो उनसे स्मैक मिली। इस पर आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके खिलाफ एनडीपीएस अधिनियम के तहत केस दर्ज किया गया है। उन्होंने बताया कि आरोपियों की पहचान समीर (20) पुत्र आलेनवी निवासी इंदर रोड, पूरन बस्ती, डालनवाला और राजेश कुमार (26) पुत्र शशि सिंह निवासी सर्कुलर रोड, डालनवाला के रूप में हुई। पुलिस के मुताबिक आरोपी रामपुर से मुन्ना भाई नाम के व्यक्ति से स्मैक खरीदकर लाए थे।