आगामी लोक सभा सामान्य निर्वाचन के सफल संचालन को जिला प्रशासन ने कसी कमर

1 min read

टिहरी । जनपद टिहरी में आगामी लोक सभा सामान्य निर्वाचन 2024 के सफल संचालन, स्वतन्त्र एवं शान्तिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराने हेतु सभी नियुक्त नोडल ऑफिसर, जोनल मजिस्ट्रेट एवं सेक्टर मजिस्ट्रेट को निर्वाचन आयोग के निर्देशों/अनुदेशों का अक्षरशः पालन करने के निर्देश।

जिला मजिस्ट्रेट/जिला निर्वाचन अधिकारी मयूर दीक्षित द्वारा जनपद में लोक सभा सामान्य निर्वाचन 2024 को सुव्यवस्थित सम्पन्न कराने हेतु 16 नोडल ऑफिसर, 36 जोनल मजिस्ट्रेट (रिजर्व सहित) तथा 125 सेक्टर मजिस्ट्रेट (रिजर्व सहित) नियुक्त किये गये हैं।

जिला निर्वाचन अधिकारी ने जनपद के समस्त नोडल ऑफिसर यथा मैनपॉवर, ट्रैनिंग, मैटिरियल, इवीएम एवं ट्रांसपोर्ट मैनजमेंट, कम्प्यूटराइजेशन साइबर सिक्यूरटी एण्ड आईटी, स्वीप, लॉ एण्ड ऑर्डर, वीएम एण्ड सिक्योरटी प्लान, एमसीसी, एक्पेंडिचर मॉनिटरिंग, बैलेट पेपर, पोस्टल बैलेट एण्ड ईटीपीबीएस, मीडिया, कम्यूनिकेशन, इलेक्ट्रोरल रॉल्स, कम्पलेंट्स एण्ड वोटर हेल्पलाइन और आब्जर्वर को निर्वाचन आयोग के निर्देशों/अनुदेशों का अक्षरशः पालन करने के निर्देश दिए। उक्त समस्त व्यवस्थाओं एवं कार्यवाही हेतु नियुक्त अधिकारियों को अपने-अपने दायित्वों का कुशलतापूर्वक निर्वाह्न करने एवं प्रगति से समय-समय पर अवगत कराने के आदेश दिए गए हैं। साथ ही नोडल अधिकारियों को आंवटित कार्यों के सम्पादनार्थ यदि अधीनस्थ अधिकारी/कर्मचारी की सेवा की आवश्यकता हो तो, उन्हें अपने स्तर से नामित कर उसकी सूचना नोडल अधिकारी मतदान कार्मिक को अनिवार्य रूप से उपलब्ध कराने के निर्देश दिए गये हैं।

इसके साथ ही जिला मजिस्ट्रेट/जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा लोकसभा क्षेत्र टिहरी गढ़वाल क्षेत्रान्तर्गत 06 विधान सभा क्षेत्रों के मतदान केन्दों में निर्वाचन प्रक्रिया सम्पन्न होने तक आयोग द्वारा निर्गत निर्देशों के क्रम में नियत व्यवस्था/कार्य सम्पादन हेतु 36 जोनल मजिस्ट्रेट (रिजर्व सहित) तथा 125 सेक्टर मजिस्ट्रेट (रिजर्व सहित) नियुक्त किये गये हैं। इनमें विधान सभा क्षेत्र घनसाली में 03 जोनल मजिस्ट्रेट तथा 14 सेक्टर मजिस्ट्रेट, विधान सभा क्षेत्र देवप्रयाग में 04 जोनल व 16 सेक्टर मजिस्ट्रेट, विधान सभा क्षेत्र नरेन्द्रनगर में 05 जोनल व 21 सेक्टर मजिस्ट्रेट, विधान सभा क्षेत्र प्रतपनगर में 04 जोनल व 13 सेक्टर मजिस्ट्रेट, विधान सभा क्षेत्र टिहरी में 03 जोनल व 16 सेक्टर मजिस्ट्रेट तथा विधान सभा क्षेत्र धनोल्टी में 05 जोनल व 21 सेक्टर मजिस्ट्रेट नियुक्त किये गये हैं। वहीं प्रत्येक विधान सभा निर्वाचन क्षेत्र हेतु 02-02 जोनल तथा 04-04 सेक्टर मजिस्ट्रेट रिजर्व में रखे गये हैं।

जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि समस्त सैक्टर ऑफिसर को आयोग द्वारा निर्गत निर्देशानुसार सेक्टर ऑफिसर हस्त पुस्तिका 2023 के अनुसार निर्वाचन से पूर्व की समस्त कार्यवाही करना एवं सूचनाएं तैयार कर संबंधित सहायक रिटर्निंग ऑफिसर को उपलब्ध कराना सुनिश्चित करेंगे। समस्त जोनल/सेक्टर ऑफिसर, सेक्टर आफिसर की हस्तपुस्तिका-2023 का गहनता से अध्ययन कर वर्णित समस्त दिशा-निर्देशों का अक्षरशः अनुपालन करना सुनिश्चित करेंगे।

Copyright, Shikher Sandesh 2023 (Designed & Develope by Manish Naithani 9084358715) © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.