जन समस्या के निदान हेतु जिलाधिकारी ने अधिकारियों को किया निर्देशित

1 min read

टिहरी। जनता मिलन कार्यक्रम आज जिलाधिकारी टिहरी गढ़वाल मयूर दीक्षित की उपस्थिति में जिला कलेक्ट्रेट सभागार टिहरी में आयोजित किया गया। इस मौके पर 17 शिकायतें/अनुरोध पत्र दर्ज किये गए। जिलाधिकारी ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि जनता मिलन कार्यक्रम, सीएम हेल्पलाइन, तहसील दिवस, बहुउद्देशीय शिविरों एवं बीडीसी बैठकों में दर्ज शिकायतों/समस्याओं पर प्राथमिकता के आधार पर कार्यवाही करते हुए शीघ्र निस्तारित करना सुनिश्चित करें ताकि कोई भी प्रकरण लेकर फरयादि दुबारा इधर-उधर न भटके। जिलाधिकारी ने नरेन्द्रनगर स्थित विभागो के अधिकरियों को एसडीएम कार्यालय से जनता मिलन कार्यक्रम मे जुडने के निर्देश दिये।
जनता मिलन कार्यक्रम में विकास चम्बा के ग्राम कुटठा के क्षेत्र पंचयात सदस्य भूपेन्द्र सिंह द्वारा अवगत कराया कि उनकी ग्राम सभा के सुदामा दास की भूमि पर किसी अन्य द्वारा अतिक्रमण कर रखा है जिस पर जिलधिकारी ने उप जिलाधिकारी टिहरी को मौका मुयाना कर कार्यवाही करने के निर्देश दिये। विकासखण्ड प्रतापनगर के ग्राम जाखणी के अमित सेमवाल द्वारा उनके आवासीय भवन के निचे खनन किये जाने की शिकायत पर जिलाधिकारी ने एसडीएम प्रतापनगर को जांचकर आवश्यक कार्यवाही करते हुये अवगत कराने के निर्देश दिये। पुनर्वासित आदर्श टिहरी नगर पथरी, निवासी राम सिंह खरोला द्वारा आदर्श टिहरी नगर क्षेत्र में अतिक्रमण हटाये जाने की मांग की जिस पर जिलाधिकारी ने अधिशासी अभियन्ता पुनर्वास को प्रकारण पर आवश्यक कार्यवाही कर अवगत कराने के निर्देश दिये। घनसाली पट्टी आरगढ ग्राम अजुवा की जमुना देवी द्वारा शिकायत की कि उसके पति के द्वारा उसके साथ मारपीट की जाती है तथा शिकायत करने पर हर बार सुलाह करा दी दी जाती है साथ ही तीन बच्चो का पालन-पोषण भी स्वंय ही करना पडता है जिस पर जिलाधिकारी ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एवं एसडीएम घनसाली को प्रकरण पर कार्यवाही के करने निर्देश दिये।
इसके अलावा जनता मिलन कार्यक्रम में नई टिहरी के राजेश डियंूडी द्वारा घरो की छतों पर रखी पानी की टंकियों से पानी गिरने के सम्बन्ध में, देवी प्रसाद सेमवाल द्वारा खोखे के सम्बन्ध में तथा  पुनर्वास से सम्बन्धित शिकायत/मांग पत्र प्राप्त हुये जिन पर जिलाधिकारी द्वारा सम्बन्धित विभागों को कार्यवाही करने के निर्देश दिये।
जनता मिलन कार्यक्रम में मुख्य विकास अधिकारी मनीष कुमार, एडीएम केके मिश्र, जिला सेवायोजन अधिकारी विनायक श्रीवास्तव, एसीएमओ एल.डी. सेमवाल, जिला आबकारी अधिकारी कैलाश बिंजौला, डीईओ बेसिक वी.के. ढौंडियाल, डीएसओ अरूण वर्मा, एसडीएम टिहरी संदीप कुमार, अधिशासी अभियन्ता पुनर्वास धीरेन्द्र सिंह नेगी सहित अन्य जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।

Copyright, Shikher Sandesh 2023 (Designed & Develope by Manish Naithani 9084358715) © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.