कीव। रूस, यूक्रेन पर बड़े हमले की तैयारी कर रही है। रूसी सेना जल्द ही राजधानी कीव पर अपना कब्जा करना चाहती है। यही वजह है कि रूसी सेना का काफिला अब और विशाल होता जा रहा है। सैटेलाइट तस्वीरों में पता चला है कि रूस की बड़ी सेना कीव की ओर लगातार बढ़ रही है। इन तस्वीरों में खुलासा हुआ है कि रूसी सेना का काफिला अब 64 किमी लंबा हो गया है। रूस की सेना का विशाल काफिला कीव के उत्तर में मौजूद है।
मैक्सार टेक्नोलाजी की तरफ से कुछ तस्वीरें जारी की गई हैं। तस्वीरों के जरिए पता चला है कि रूसी सेना के 64 किमी लंबे काफिले में बख्तरबंद वाहन, टैंक, तोपखाने और सपोर्ट वाहन शामिल हैं। बता दें कि रूसी सेना का काफिला पहले 25 किमी था, जो अब बढ़कर 64 किमी तक हो गया है। इसके साथ ही दक्षिणी बेलारूस में सैनिकों और हेलीकाप्टरों की भी तैनाती की गई हैं। उधर, यूक्रेन ने अमेरिका से और हथियारों की मांग की है। अमेरिका में यूक्रेन की राजदूत ने सीनेटरों से कहा कि उनके देश को अधिक सैन्य हथियारों की जरूरत है क्योंकि वह रूसी आक्रमण से लड़ रहे हैं। इंटेलिजेंस कमेटी के अध्यक्ष डी-वीए सेन मार्क वार्नर ने कहा, ‘उन्हें और हथियारों की जरूरत है।’
यूक्रेन संकट पर संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार परिषद (यूएनएचआरसी) ने अपात बैठक बुलाने का प्रस्ताव दिया था। इस प्रस्ताव के पक्ष में 29 और विपक्ष में 5 वोट पड़े। भारत समेत 13 देशों ने मतदान में भाग नहीं लिया। बता दें कि यूएनएचआरसी में कुल 47 सदस्य हैं।