ऋषिकेश। पत्नी से कलेश के चलते एक दुकानदार ने (चूहे मारने की दवा )जहरीला पदार्थ पीकर आत्महत्या किए जाने का असफल प्रयास किया।
मिली जानकारी के अनुसार गंगानगर निवासी राम अवतार 35 वर्ष पुत्र शंकर सिंह शादीशुदा है जिसके 3 बच्चे भी है जिसका अपनी पत्नी से बुधवार की सुबह किसी बात को लेकर मामूली विवाद हुआ था ।
,जिसके बाद उसने चूहे मारने की दवा खा ली, जिससे उसकी तबीयत बिगड़ने पर उसका जीजा मित्र पाल गंभीर हालत में लेकर उसे राजकीय चिकित्सालय उपचार हेतु लाया ।
उसकी हालत गंभीर बनी है। राम अवतार फेरी लगाकर कपड़े बेचने का कार्य करता है ।जिसके कारण वे आर्थिक तंगी से भी गुजर रहा है।