देहरादून। इसी कड़ी में साहसिक पर्यटन के रूप में पर्यटन विकास परिषद के सहयोग से राजधानी में तीन दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया जिसमें इंडिया ट्रेवल मार्ट (आईटीएम) के दूसरे दिन पर्यटन अधिकारियों, टूर और ट्रैवल संचालकों ने घरेलू पर्यटन की बारीकियां जानी।
तीन दिवसीय कार्यक्रम ‘‘एक भारत, श्रेष्ठ भारत, देखो अपना देश” थीम पर आधारित है। इसका उदेश्य लोगों को एक साथ लाना और घरेलू पर्यटन के साथ इन बाउंड व आउट बाउंड पर्यटन को एक अलग शैली में बढ़ावा देना है।
इस मौके पर उत्तराखण्ड पर्यटन विभाग की अपर निदेशक पर्यटन पूनम चंद ने राज्य में साहसिक पर्यटन के क्षेत्र के सम्बंध के बारे में बताया। उन्होंने कहा कि आईटीएम में पर्यटन विभाग की ओर से विभिन्न वीडियो के जरिए उत्तराखण्ड पर्यटन की सम्भावनाओं पर जानकारी दी गयी।
इंडिया ट्रेवल मार्ट (आईटीएम) के दौरान पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए उत्तराखण्ड पर्यटन विकास परिषद की ओर से किए जा रहे कार्यों के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी दी गयी। उत्तराखण्ड के विकास के लिए इस इंडिया ट्रेवल मार्ट (आईटीएम) के द्वारा अधिकारियों को विश्व भर में प्रचलित साहसिक पर्यटन स्थल के रूप में विकसित करने पर जोर दिया गया।