ऋषिकेश।राजकीय इंटर कालेज खदरी खड़क माफ का सात दिवसीय राष्ट्रीय सेवा योजना शिविर राजकीय जूनियर हाईस्कूल नीम करौली नगर वीरभद्र में प्रारम्भ हुआ।उद्घाटन सत्र में गुमानी वाला की ग्राम प्रधान दीपिका व्यास एवं ग्रामसभा खदरी खड़क माफ की प्रधान संगीता थपलियाल ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर शुभारम्भ किया।बौद्धिक सत्र का उद्घाटन जिला पँचायत सदस्य संजीव चौहान एवं शिक्षा संस्कृति उत्थान न्यास के प्रान्त पर्यावरण प्रमुख पर्यावरण विद विनोद जुगलान ने सँयुक्त रूप से किया।इस अवसर पर न्यास के प्रान्त पर्यावरण प्रमुख विनोद जुगलान ने छात्र छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि विद्यार्थी शिक्षा के साथ साथ संस्कृति और संस्कारों को भी अपनाएं।हम विदेशी भाषा सीखें लेकिन अपनी मातृ बोली भाषाओ के संरक्षण संवर्धन का भी प्रयास करें।अंग्रेजों ने हमारे देश पर दो सौ वर्षों तक न सिर्फ राज किया बल्कि हमारी संस्कृति को भी छिन्न भिन्न करने का प्रयास किया।आज हम अंग्रेजी नव वर्ष का स्वागत कर रहे हैं लेकिन हमारा सनातन वर्ष चैत्र प्रतिपदा मार्च में प्रारम्भ होता है।यह जानकारी हम सभी को दें बड़े हर्ष उल्लास के साथ अपना नूतन वर्ष मनाएं लेकिन डीजे के शोर से वन्यजीव विचलित न हों प्रकृति पर प्रवृत्ति भारी न पड़ने पाए।संजीव चौहान ने कहा कि शिक्षा के साथ सर्वांगीण विकास से युवाओं की भविष्य की राह आसान होगी।मौके पर प्रधानाचार्य आर एस पुण्डीर,कार्यक्रम अधिकारी एसएस श्रीवास्तव, शिक्षक राकेश रतूड़ी, मनोज राणा,हरीश रतूड़ी,
स्वयंसेवी साहिल कैंतुरा,विपिन,सागर,सुमित,रागिनी,
अंशिका,अर्चना,ज्योतिका, अंजली ,हेमा आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहे।