ऋषिकेश। शिक्षा संस्कृति उत्थान न्यास के प्रान्त पर्यावरण प्रमुख पर्यावरण विद विनोद जुगलान ने प्रदेश वासियों को अंग्रेजी नव वर्ष की शुभकामनाएं देते नव वर्ष का जश्न मनाने वालों को अपने सन्देश में कहा कि नए नव वर्ष का उल्लास में प्रसाशन द्वारा जारी निर्देशों का पालन करें।प्रकृति पर मानवीय प्रवृति भारी न पड़ने पाए।वर्ष 2022 दिसम्बर 31की रात को नाच गानों में डीजे की आवाज संयमित रखें ताकि जंगल के आसपास होने वाले कैम्पों के आयोजन से वन्यजीव प्रभावित न हों।जिलाधिकारी देहरादून की अध्यक्षता में गठित जिलागंगा सुरक्षा समिति के सदस्य विनोद जुगलान ने कहा वनविभाग सहित स्थानीय प्रसाशन के अधिकारी भी ऐसे कार्यक्रमों पर निगरानी बनाये रखें अनियमितता पाए जाने पर सम्बंधित पर तुरन्त कार्यवाही करें।प्रकृति पर मानवीय प्रवृत्ति हावी होने से देवभूमि का पर्यावरण किसी भी हालत में बिगड़ने नहीं दिया जाएगा।हम उत्सव मनाएं लेकिन अपनी प्रकृति और संस्कृति के संरक्षण संवर्धन का भी ध्यान रखें।