हरिद्वार। मेरा शहर, मेरी जिम्मेदारी का मूल मंत्र लेकर हरित ऋषि विजयपाल बघेल (ग्रीन मैन ऑफ इंडिया) हरिद्वार की सड़कों पर उतरेंगे।
प्रेस क्लब में आयोजित प्रेस वार्ता के दौरान श्री बघेल ने कहां की नगर निगम हरिद्वार के प्रयासों से मुक्त अभियान चलाया जाएगा श्री बघेल ने कहा कि प्रत्येक मंगलवार एवं रविवार को उज्जवल दिवस मनाने के साथ-साथ गंगा घाट मुख्य मार्ग चौराहों से शैक्षिक संस्थानों आश्रमों, गली मोहल्ला ,आदि क्षेत्रों में स्वच्छता अभियान चलाया जाएगा तथा घाट की प्रत्येक पूर्णिमा को विभिन्न संस्थानों को एक साथ लेकर स्वच्छता अभियान को नई दिशा दी जाएगी स्वच्छता के मानक पूरे करने वाले संस्थान ,आश्रम ,मठ, धर्मशालाएं,होटल, अस्पताल,विद्यालय, औद्योगिक इकाई , बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन ,पुलिस को शामिल कर उन्हें पुरस्कृत किया जाएगा। आगामी कार्यक्रम के बारे में उन्होंने कहा कि आगे चरणबद्ध संगोष्ठी सम्मेलन रेली प्रतियोगिता नाटक वृक्षारोपण आयोजित किए जाएंगे तथा हरिद्वार को अध्यात्मिक राजधानी का स्वरूप दिए जाने का प्रयास किया जाएगा । प्रेसवार्ता में जगदीश लाल पाटवा ( समाज सेवी), विनोद मित्तल,रंजीत सिंह,विनय कुमार व परवीन सैनी मौजूद रहे।