ऊर्जा संरक्षण दिवस पर विभिन्न प्रतियोगिताओं के विजेता होंगे पुरस्कृत

देहरादून। ऊर्जा की अत्यधिक मांग एवं पूर्ति के मध्य अन्तर के कारण पर्यावरण पर प्रतिकूल प्रभाव एवं जलवायु परिवर्तन के दृष्टिगत ऊर्जा संरक्षण का अधिक से अधिक प्रचार-प्रसार एवं जन जागरूकता कराये जाने हेतु ऊर्जा दक्षता ब्यूरो, विद्युत मंत्रालय भारत सरकार द्वारा प्रत्येक वर्ष 14 दिसम्बर को ऊर्जा संरक्षण दिवस का आयोजन कराये जाने के निर्देश है।
ऊर्जा संरक्षण दिवस के अवसर पर जन जागरूकता की दृष्टि से 14 दिसम्बर को ओ०एन०जी०सी० के नेहरू ऑडिटोरियम,के०डी०एम०आई०पी०ई० कैम्पस, कौलागढ़ रोड, देहरादून में दोपहर 11ः00 बजे से 01ः30 बजे तक ऊर्जा संरक्षण दिवस एवं पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया जायेगा। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री, उत्तराखण्ड सरकार द्वारा मुख्य अतिथि के रूप में प्रतिभाग किया जायेगा।
गोष्ठी में विभिन्न शासकीय विभागों, औद्योगिक-व्यवसायिक प्रतिष्ठानों, विभिन्न विद्यालयों के प्रतिनिधियों एवं छात्रों द्वारा प्रतिभाग किया जायेगा। इस अवसर पर प्रदेश के कई शहरों के विद्यालयों में ऊर्जा संरक्षण से सम्बन्धित विभिन्न विषयों पर ओ०एन०जी०सी० एवं उरेडा के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित करायी गई प्रतियोगिताओं के विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कृत भी किया जायेगा। साथ ही ऊर्जा दक्ष/अक्षय ऊर्जा उपकरणों की प्रदर्शनी भी लगायी जायेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *