ऋषिकेश। इण्डियन बॉडी बिल्डिंग फेडरेशन की ओर से पहली जनवरी को आईडीपीएल वीरभद्र के सामुदायिक केंद्र में राज्य स्तरीय शरीर शौष्ठव एवं योग प्रदर्शन का आयोजन किया जाएगा। यह जानकारी देते हुए फेडरेशन के गढ़वाल प्रभारी पर्यावरण सचेतक विनोद जुगलान ने बताया कि प्रथम सत्र में कुशल योगाचार्यों के संयोजन में योग प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी। योग प्रतियोगिता में मान्यता प्राप्त विद्यालयों के विद्यार्थी प्रतिभाग करेंगे।जबकि द्वितीय सत्र में शाम चार बजे से प्रारम्भ होगा जिसमें राज्य स्तरीय क्लासिक उत्तराखंड बॉडी बिल्डिंग प्रतियोगिता होगी।प्रतियोगिता में प्रमुख 15 बॉडी बिल्डर्स का चयन किया जाएगा।साथ इंटरस्टेट बॉडी बिल्डिंग प्रतियोगिता में मिस्टर उत्तराखंड का चयन किया जाएगा।प्रेसवार्ता में इंडियन बॉडी बिल्डिंग फेडरेशन के उपाध्यक्ष राजीव थपलियाल,अग्निवीर प्रशिक्षक विजय सेना से सेवानिवृत्त कोच विजय डिमरी,नगर निगम पार्षद पूर्व सैनिक विजेंद्र रमोला,निंरजनी अखाड़ा हरिद्वार के रघुवीर गिरी जी पहलवान महाराज,प्रमोद शर्मा,राकेश विरमानी, रमेश रावत,सुशील कुमार,विनोद सेमवाल,योगाचार्य अंकित नैथानी,बृजेश शर्मा,रणवीर सिंह आदि प्रमुख रूप से मौजद रहे।