जनपद टिहरी के 09 विकास खण्डों के 352 ग्राम पंचायत तक पहुंची मोदी सरकार की गांरटी वैन

1 min read

टिहरी। विकसित भारत संकल्प यात्रा‘‘ के तहत अब तक जनपद टिहरी के 09 विकास खण्डों के 352 ग्राम पंचायत तक पहुंची मोदी सरकार की गांरटी वैन। जनपद के विकास खण्ड भिलंगना में 04 आई.ई.सी. वाहनों, विकासखण्ड जौनपुर, नरेन्द्रनगर, चम्बा, प्रतापनगर तथा देवप्रयाग में 03-03 तथा विकासखण्ड जाखणीधार, कीर्तिनगर एवं थौलधार में 02-02 आई.ई.सी. वाहनों के माध्यम से प्रचार प्रसार किया जा रहा है।

‘‘विकसित भारत संकल्प यात्रा‘‘ के तहत आई.ई.सी. वाहनों के माध्यम से केन्द्र सरकार द्वारा संचालित जन कल्याणकारी योजनाओं यथा पीएम स्वनिधि, पीएम विश्वकर्मा, पीएम उज्जवला योजना, पीएम मुद्रा लोन, आयुष्मान भारत, पीएम आवास योजना (शहरी/ग्रामीण), स्वच्छ भारत अभियान, अमृत योजना, पीएम भारतीय जन औषधि योजना, सौभाग्य योजना, डिजी पेमंेट इन्फ्रास्ट्रक्चर, डे एनआरएलएम, पीएम विश्वकर्मा, पीएम किसान सम्मान निधि, पीएम पोषण अभियान, किसान क्रेडिट कार्ड, हर घर जल, स्वामित्व, जनधन योजना, अटल पेंशन योजना, पीएम प्रणाम एवं नैनो फर्टिलाइजर आदि योजनाओं की जानकारी दी जा रही है।

गुरुवार को विकास खण्ड देवप्रयाग के ग्राम पंचायत टोल, चाका पिछवाड़ा, जामटी, उनाना, रूमधार, विकासखणड नरेन्द्रनगर के ग्राम पंचायत तिमली, श्रीकोट, विकास खण्ड प्रतापनगर के ग्राम भरपूरिया गांव, गल्याखेत, खेतु सिलवाल गांव, विकासखणड कीर्तिनगर के ग्राम पंचायत सुपाणा, धारी कन्डोली, तल्यामण्डल विकासखणड जाखणीधार के ग्राम पंचायत पिपोला रगड़ा, कोटी खास, भौनियाड़ा, विकासखणड थौलधार की ग्राम पंचायत सेलूर, कोटी रौल्यालू की, भेंटी, जामणी, विकासखणड भिलंगना की ग्राम पंचायत विशन, कोट, पैडा, भेनल्डी चम्बा की ग्राम पंचायत सौड, कोट, कोटीगाड, विकासखणड जौनपुर के ग्राम पंचायत रिंगाल गढ व हटवाल गांव में आई.ई.सी. वाहनों एवं विभागीय स्टॉलों के माध्यम से जानकारी दी गई।

कार्यक्रम में विभिन्न विभागों द्वारा विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों को सम्मान पत्र वितरित, एनआरएलएम, महात्मा गांधी नरेगा एवं पीएमजीएसवाई-जी के लाभार्थियों द्वारा मेरी कहानी, मेरी जुबानी के तहत योजनाओं के लाभ एवं सुविधा की जानकारी दी गई। साथ ही मौजूद लोगों द्वारा विकसित भारत की शपथ ली गई।

इस मौके पर नोडल अधिकारी राकेश रावत, दीपक शाह, सुनील कलेठा, संदीप, संजीव कुमार, शांति सेमवाल, अनिल, विजय रमोला, ऋषिपाल लिंगवाल, राजेन्द्र सिंह, दिनेश असवाल, बिजेन्द्र सहित स्वास्थ्य, कृषि, पशुपालन, बाल विकास, उद्यान आदि अन्य विभागों के अधिकारी/ कर्मचारी मौजूद रहे।

Copyright, Shikher Sandesh 2023 (Designed & Develope by Manish Naithani 9084358715) © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.