ऋषिकेश। शिक्षा संस्कृति उत्थान न्यास के प्रान्त पर्यावरण प्रमुख और जिला गंगा सुरक्षा समिति देहरादून के नामित सदस्य पर्यावरण विद विनोद जुगलान ने नालन्दा शिक्षण संस्थान खदरी के छात्र-छात्राओं को वायु प्रदूषण के प्रति जागरूक करते हुए वायु प्रदूषण को रोकने के लिए संकल्प दिलाया।पर्यावरण के प्रति समाज को निरन्तर विभिन्न माध्यमों से जागरूकता लाने का प्रयास कर रहे न्यास के प्रांत पर्यावरण प्रमुख जुगलान ने चिन्ता व्यक्त करते हुए कहा कि वतावरण में प्रदूषण संकेतक यन्त्र के परिणाम लगातार चेतावनी की ओर बढ़ रहे हैं।प्रदूषण कम करने को लेकर सामाजिक संगठनों एवं आम जनमानस को आगे आना होगा।प्रदूषण नियंत्रण के प्रति और अधिक जनजागरूकता लानी होगी।इस अभियान में विद्यार्थियों की भूमिका महत्वपूर्ण है।विद्यार्थी पर्यावरण के प्रति जागरूक होंगे तो वह अपने घर से जनजागरूकता लाने का कार्य करेंगे।उन्होंने कहा कि ग्राम सभा और ग्रामीण क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों सहित नगर निकायों को इस दिशा में और अधिक कार्य करने की आवश्यकता है।घरेलू कूड़े का निस्तारण खाद बनाकर या दफनाकर किया जाना चाहिए।कूड़ा जलाने से कार्बन मोनोऑक्साइड जैसी विषैली गैस उत्पन्न होती हैं जिनसे न केवल वायु प्रदूषण बढ़ता है बल्कि यह हमारे स्वास्थ्य के लिए प्राणघातक होती हैं।इन गैसों के उत्सर्जन से पक्षी, वन्यजीवों एवं वनों पर भी प्रतिकूल प्रभाव पड़ता है। इस अवसर पर विद्यार्थियों को वायु प्रदूषण के प्रति जागरूक करते हुए वायु प्रदूषण को कम करने और समाज को जागरूक करने के लिए संकल्प दिलाया गया।साथ ही नगर निगम की ओर से वायु प्रदूषण पर प्रकाशित बुकलेट वितरित की गई।विद्यालय प्रबंधन की ओर से इस अभियान के लिए समाजसेवी जुगलान को शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया।मौके पर पूर्व जिला पंचायत सदस्य सुनीता उपाध्याय, विद्यालय प्रमुख महावीर उपाध्याय,विद्यालय की प्रधानाध्यापिका आरपी कलूड़ा,अंकित उपाध्याय,शिक्षक टेक सिंह राणा,देवा नंद थपलियाल,प्रवेश सकलानी, वीरेंद्र रयाल,अरविंद बड़ोनी, राजेश पयाल,विक्रम सिंह नेगी,भावना जोशी,पूनम ध्यानी आदि प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।