देहरादून/काशीपुर। कर्मचारी राज्य बीमा निगम, उत्तराखण्ड की क्षेत्रीय परिषद की आठवीं बैठक आज सोमवार को आहूत की गई।
क्षेत्रीय परिषद की बैठक में परिषद के अधिसूचित सदस्य श्रीमती दीप्ति सिंह श्रम आयुक्त व निदेशक, कर्मचारी राज्य बीमा योजना, उत्तराखण्ड, डाॅ0 अमित कुमार सक्सेना, राज्य चिकित्सा अधिकारी, नियोक्ता प्रतिनिधि-श्री पंकज गुप्ता, श्री राम प्रकाश गुप्ता, कर्मचारी प्रप्रत्शष्टतिनिधि- श्री जीवप्रत्शष्टन कबडवालप्रत्शष्ट, श्री अनिल राठी एवं श्री राकेश कुमार, क्षेत्रीय निदेशक व सदस्य सचिव सम्मिलित हुए।
बैठक में डाॅ0 दीप शिखा शर्मा, चिकित्सा अधीक्षक, क.रा.बी.नि. अस्पताल, रूद्रपुर, डाॅ0 आकाषदीप, मुख्य चिकित्सा अधिकारी तथा कर्मचारी राज्य बीमा निगम एवं कर्मचारी राज्य बीमा योजना के वरिष्ठ अधिकारी भी उपस्थित रहे।
बैठक के प्रारम्भ में क्षेत्रीय निदेषक के द्वारा उत्तराखण्ड राज्य में कर्मचारी राज्य बीमा निगम की वर्तमान स्थिति के संबंध में जानकारी दी गयी। उनके द्वारा बताया गया कि वर्तमान में उत्तराखण्ड राज्य के 06 जिलों (देहरादून, हरिद्वार, टिहरी-गढवाल, पौडी-गढवाल, नैनीताल एवं ऊधम सिंह नगर) में कर्मचारी राज्य बीमा अधिनियम के प्रावधान लागू हैं एवं इन जिलों के 6,59,640 बीमांकितों एवं उनके परिवारों से संबंधित कुल 25,59,403 लाभार्थियों को 07 शाखा कार्यालयों, 30 औशधालयों, 44 विशिष्ट 19 अति विशिष्ट उपचार हेतु अनुबंधित निजी चिकित्सालयों के माध्यम से हितलाभ प्रदान किए जाते हैं।
बैठक के दौरान उत्तराखण्ड के शेष 07 जनपदों में कर्मचारी राज्य बीमा योजना के कार्यान्वयन, नगर निकायों के अनुबंध और आकस्मिक कर्मचारियों की व्याप्ति, स्थानीय कमेटी के गठन, चिकित्सा अपील अधिकरण के गठन, राज्य स्वायत निकाय के गठन, देहरादून/काशीपुर में अस्पतालों के लिए भूमि आंवटन, राज्य में चिकित्सा सुविधा के विस्तार एवं कुमांऊ क्षेत्र में उप-क्षेत्रीय कार्यालय खोले जाने आदि जैसे महत्तवपूर्ण विषयों पर विचार-विमर्श किया गया एवं कर्मचारी राज्य बीमा निगम के बीमांकितों/लाभार्थियों के हित में प्रस्ताव पारित किए गए।