आईआईटी रुड़की का 175वां स्थापना दिवस समारोह 25 नवंबर को मनाया जाएगा

रुड़की। भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान रुड़की का 175वां स्थापना दिवस समारोह 25 नवंबर को मनाया जाएगा। इस भव्य अवसर पर भारी संख्या में छात्र, पूर्व छात्र, फैकल्टी और स्टाफ के सदस्य मौजूद होंगे। मुख्य अतिथि माननीय लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला आयोजन की गरिमा बढ़ायेंगे और विशेष रूप से सम्मानित अतिथि भारती एंटरप्राइजेज के उपाध्यक्ष राकेश भारती मित्तल भी उपस्थित होंगे। समारोह में भाग लेने वाले अन्य प्रतिष्ठित व्यक्तियों में विनीत पाण्डेय, सचिव (डाक) शामिल हैं।
लोकसभा के 17वें और वर्तमान अध्यक्ष ओम बिरला राजस्थान के कोटा-बूंदी निर्वाचन क्षेत्र से संसद सदस्य रहे हैं। संसद से पहले तीन बार राजस्थान विधानसभा के लिए निर्वाचित किए गए थे। विनीत पांडे वर्तमान सचिव (डाक) और डाक सेवा बोर्ड के अध्यक्ष हैं। वे भारतीय डाक सेवा के 1986 बैच के अधिकारी हैं और आईआईटीआर की स्थापना के 175 वर्ष पूरे होने के अवसर पर डाक विभाग द्वारा स्मारक डाक टिकट जारी किए जाने की घोषणा करेंगे। श्री मित्तल भारत के प्रमुख व्यावसायिक समूहों में से एक के प्रमुख हैं और उच्च गुणवत्ता की शिक्षा को बढ़ावा देने के प्रबल पक्षधर हैं। वे स्कूल और उच्च शिक्षा को बढ़ावा देने में सक्रिय रूप से कई भूमिकाएं निभा रहे हैं।
संस्थान के 175वें स्थापना दिवस समारोह में माननीय मुख्य अतिथि और विशेष रूप से सम्मानित अतिथि के संबोधन के अलावा इस उपलक्ष्य में 175 रुपये के स्मारक सिक्के और एक कॉफी टेबल बुक का लोकार्पण भी किया जाएगा। इस अवसर पर एक कवि सम्मेलन भी होगा। आयोजन का एक अन्य मुख्य आकर्षण स्टार्टअप एक्सपो होगा जिसमें लगभग 50 स्टार्ट-अप अपने प्रोडक्ट/टेक्नोलॉजी प्रदर्शित करेंगे जो मुख्य रूप से रोबोटिक्स, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, हेल्थकेयर और इलेक्ट्रिक वाहन समेत अन्य क्षेत्रों से जुड़ी होगी। समारोह का समापन एक शानदार ड्रोन शो के साथ होगा। आसमान से आईआईटी रुड़की का सफर नामक यह शो रुड़की शहर और आसपास के हर घर से देखा जा सकेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *