आयकर विभाग ने चलाया हितधारकों के लिए जनजागरूकता अभियान

देहरादून। आजादी के अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में सुभाष रोड स्थित आईसीएआई भवन मे आज आयकर जागरूकता एवं जनसम्पर्क अभियान का आयोजन किया गया। आयकर विभाग के सौजन्य से यह कार्यक्रम आयकर आयुक्त लखनऊ ज्योत्सना जौहरी के निर्देशन तथा  अपर आयकर आयुक्त गाजियाबाद ऋचा रस्तोगी,के कुशल मार्गदर्शन में सम्पन्न हुआ। इस कार्यक्रम में सी.ए. एसोसिएशन,देहरादून की महत्वपूर्ण भागीदारी रही। कार्यक्रम मे बताया गया कि
आयकर विभाग द्वारा आयकर छूट का दावा करने वाली धर्मार्थ संस्थाओं और शैक्षिक संस्थानों द्वारा प्राप्त किये जाने वाले आयकर छूट से सम्बन्धित प्रमाण पत्रों यथा 12ए, 10(23सी), और 80जी के प्रावधानों में एक अप्रैल दो हजार इक्कीस से आमूल-चूल परिवर्तन किये गए हैं ।  सभी धर्मार्थ और शैक्षिक संस्थाएं जो  एक अप्रैल दो हजार इक्कीस के पहले से ही आयकर छूट का लाभ प्राप्त कर रहीं हैं। उन सबके लिए भी नयी व्यवस्था में पुनः आयकर छूट प्रमाण पत्र प्राप्त करना अनिवार्य कर दिया गया है द्य इसके लिए इन संस्थाओं को पुनः रजिस्ट्रेशन हेतु फॉर्म संख्या-10 ए भरना अनिवार्य है द्य इन संस्थाओं के लिए फॉर्म-10 ए भरने की अंतिम तारीख  तीस जून दो हजार इक्कीस निर्धारित की गयी थी।  आयकर विभाग ने बताया कि इस तिथि को समय-समय पर आगे बढ़ाया गया  परन्तु कई संस्थाओं द्वारा केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड के समक्ष यह मुद्दा उठाया गया कि ये संस्थाएं अभी भी फॉर्म-10ए के द्वारा अपने आयकर छूट प्रमाण पत्रों का नवीनीकरण नहीं करा पायी हैं। आयकर विभाग ने इन संस्थानों की समस्याओं पर सहानुभूतिपूर्वक विचार करते हुए केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड द्वारा धर्मार्थ और शैक्षिक संस्थानों द्वारा भरे जाने वाले फॉर्म संख्या-10 ए की अंतिम तारीख पच्चीस नवम्बर दो हजार बाइस तक बढ़ा दी है। आयकर विभाग ने बताया कि हितधारकों में जागरूकता फैलाने के लिए उद्देश्य से ही इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया द्य कार्यक्रम के दौरान आयकर अधिकारियों द्वारा पीपीटी प्रस्तुतीकरण के माध्यम से फॉर्म-10 ए को ऑनलाइन भरने की विस्तृत प्रक्रिया और उससे जुड़े सांविधिक प्रावधानों पर सम्पूर्ण जानकारी दी गयी द्य कार्यक्रम के दौरान वाद-संवाद द्वारा आयकर (छूट) से सम्बन्धित प्रावधानों और प्रमुख समस्याओं पर चर्चा की गयी। कार्यक्रम के दौरान सी.ए. एसोसिएशन, देहरादून की ओर से आयकर अधिकारी (छूट), देहरादून, कुन्तीश प्रकाश त्यागी का अभिवादन किया गया। कार्यक्रम में आयकर अधिकारी कुन्तीश प्रकाश त्यागी , आयकर निरीक्षक  अनुराग त्यागी के सी.ए. एसोसिएशन,देहरादूनके सदस्य  राजेश गुप्ता , संजय मुनियाल , जसमीत चौधरी , रोमल जैन , साहेब आनंद  एवं तेजेंदर कौर समेत  बड़ी संख्या में लोग उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *