देहरादून। अपनी लोक परम्पराओं एवं रीति रीवाजों को बनाए रखने के लिए राठ जन विकास समिति चार नवंबर को इगास का आयोजन दून विवि मैदान में करेगी। जिसमें भैलो पूजन और भैला खेलने का भी कार्यक्रम होगा। समिति के महासचिव कुलानंद घनशाला ने विवि में आयोजित पत्रकार वार्ता में ये जानकारी दी। इसमें चौंफला थाड्या और पांडव नृत्य होगा। इस अवसर पर सलाहकार इंजीनियर वीके पंत, कोषाध्यक्ष एमएस गुसाईं, संगठन सचिव पुरुषोत्तम मम्मगाई, वरिष्ठ उपाध्यक्ष कैप्टन गोविंद सिंह रावत, गब्बर सिंह रावत, नंदराम ममगाईं, हरी गोदियाल, कमल रतूड़ी, राजेंद्र पंत, पार्षद बीना रतूड़ी, तारेश्वरी भंडारी, सरिता भट्ट, शंकर सिंह गुसाईं आदि उपस्थित थे।