श्यामपुर,ऋषिकेश। जिला गंगा सुरक्षा समिति के नामित सदस्य पर्यावरण सचेतक विनोद जुगलान के नेतृत्व में राजकीय इंटर कालेज खदरी खड़क माफ स्थित राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयं सेवकों ने खदरी में सिंगल यूज प्लास्टिक का प्रयोग न करने एवं स्वच्छता के प्रति जनजागरूकता के लिए रविवार को जनजागरूकता रैली का आयोजन किया।साथ ही गाँव के विभिन्न वार्डो में स्वच्छता अभियान चलाकर दो कुन्तल पॉलीथिन कूड़ा एकत्र किया।रैली में प्लास्टिक हटाओ,पर्यावरण बचाओ।एक कदम स्वच्छता की ओर जैसे नारे लगाए गये।सुबह से ही एनएसएस के स्वयं सेवक हाथों में स्वच्छता संदेश लिखी तख्तियां लेकर गाँव मे निकले।इसके एनएसएस के कार्यक्रम अधिकारी एसएस श्रीवास्तव द्वारा प्लास्टिक कूड़े को विधिवत निस्तारण के लिए ग्राम प्रधान संगीता थपलियाल को सौंप दिया गया।जिला गंगा सुरक्षा समिति के नामित सदस्य विनोद जुगलान ने ग्रामीणों से कपड़े के थैलों का प्रयोग करने व पॉलीथिन का प्रयोग न करने की अपील की।मौके पर ग्राम प्रधान ने विद्यार्थियों को संबोधित किया।इस अवसर पर एसएस श्रीवास्तव,शिक्षक एन एन पाण्डेय,शान्ति थपलियाल,पायल रावत, सपना ,आयुषी राणा,मुकेश कुमार, सुधानसुआदि प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।