ऋषिकेश।ग्राम सभा खदरी खड़क माफ के जनजातीय बाहुल्य क्षेत्र वार्ड नम्बर 6 में प्रातः सुबह एक कोबरा उमेश सिंह पुत्र विजय सिंह की रसोई घर में घुस आया।कोबरा के रसोई घर मे घुसते ही घरवालों में हड़कंप मच गया।स्थानीय निवासी आकाश सिंह ने कोबरा के घुस आने की सूचना जैवविविधता समिति के ग्राम अध्यक्ष पर्यावरणप्रेमी विनोद जुगलान को दी।उनकी सूचना पर वन विभाग की रेस्क्यू टीम मौके पर पहुँची।मौके पर पहुँची वनविभाग की टीम शामिल कमल राजपूत ने स्थानीयों के सहयोग से किंग कोबरा को रेस्क्यू किया।बाद में रेस्क्यू किये गये कोबरा को वनविभाग की टीम ने घने जंगल में छोड़ दिया।मौके पर फारेस्ट गार्ड अजय कुमार,विजय सिंह,आकाश कुमार,उमेश कुमार,अंकित कुमार,अतुल कुमार,भोला सिंह,प्रीति देवी,छोटो देवी,बबली देवी,निशा देवी,सुनीता देवी,गीता देवी,रामेश्वरी देवी आदि प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।