देहरादून। इंटरनेशनल सुजोक एसोसिएशन उत्तराखंड प्रभाग तथा राजभवन उत्तराखंड के संयुक्त तत्वाधान में 11 अक्टूबर को सुजोक फॉर एवरीबडी-विज़न फॉर उत्तराखंड विषय पर एक राष्ट्रिय स्तर के सेमिनार का आयोजन किया जा रहा है। लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह पीवीएसएम, यूवाईएसएम, एवीएसएम, वीएसएम (से नि), राज्यपाल उत्तराखंड राज्य की अध्यक्षता में राजभवन के सभागृह (प्रेक्षागृह) में आयोजित होने वाले इस सेमिनार में उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, उत्तराखंड राज्य के मुख्य सचिव डॉ सुखबीर सिंह संधू एवं इंटरनेशनल सुजोक एसोसिएशन के अंतर्राष्ट्रीय प्रमुख डॉ पार्क मिनचल (साऊथ कोरिया ) सन्मानित अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगे। इस सेमिनार में ष्विज़न फॉर उत्तराखंड” विषय पर इंटरनेशनल सुजोक एसोसिएशन के अंतर्राष्ट्रीय प्रमुख डॉ पार्क मिनचल (साऊथ कोरिया), “सुजोक चिकित्सा की वैज्ञानिक प्रासंगिकता” विषय पर इंटरनेशनल सुजोक एसोसिएशन, भारत के प्रमुख डॉ मोहना सेलवान, तथा “सुजोक चिकित्सा पद्धति” पर इंटरनेशनल सुजोक एसोसिएशन, भारत के उप-प्रमुख रू अशोक कोठारी, अपने विचार प्रस्तुत करेंगे।
इस सेमिनार का मुख्य उद्देश्य सुजोक उपचार पद्धतिके माध्यम से उत्तराखंड के लोगो के स्वास्थ्य एवं सुखी जीवन के विविध आयामों पर कार्य करने का है जिसके लिए युवाओ को सुजोक चिकित्सा का प्रशिक्षण देकर आत्मनिर्भर बनाना, विश्व स्तरीय सुजोक शिक्षण संस्थान तथा स्वास्थ्य सम्बन्धी इंफ्रास्ट्रक्चर का निर्माण करना जिसमे विश्व भर से लोग सुजोक सीखने उत्तराखंड (भारत) आएंगे और भविष्य मे सुजोक ष्भारतीय चिकित्सा पद्धति के रूप मे प्रचलित हो तथा उत्तराखंड भारत का सुजोक चिकित्सा को वैधानिक मान्यता देने वाला प्रथम राज्य बने एवं अन्य राज्यों को इस सरल उपचार पद्धति को व्याप्त रूप से फैलाने के लिए प्रेरित करे। इंटरनेशनल सुजोक एसोसिएशन, विश्व भर कार्य करने वाले सुजोक चिकित्सको की एक मात्र मातृ संस्था है जो 40 से अधिक देशो मे कार्यरत है जिनके माध्यम से फॉरेन डाइरेक्ट इन्वेस्टमेंट पॉलिसी के तहत उत्तराखंड राज्य में विशेष निवेश का प्रबंध कर उत्तराखंड राज्य में एजुकेशन एवं हेल्थ टूरिज़म क्षेत्र के विकास में प्रतिभागी होंगे।